सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019, सोनभद्र के मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए ईवीएम (कन्ट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट ) व वीवी पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। 80-राबर्ट्सगंज लोक सभा क्षेत्र के पांचों विधान सभाओें के लिए ईवीएम व वीवी पैट का रेण्डमाइजेशन लोक सभा क्षेत्र के सभी उम्मदवारों/प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया। रेण्डमाइजेशन कार्यक्रम में प्रेक्षक सामान्य गोडाला किरन कुमार, प्रेक्षक पुलिस संजय कुमार ठाकुर, प्रेक्षक व्यय दिनेश ननल की मौजूदगी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने कराया।
मा0 प्रेक्षक डॉ0 गोडाला किरन कुमार ने जिले के चारों विधान सभाओं के लिए ईवीएम व वीवी पैट का रेण्डमाइजेषन कराये जाने के बाद आयोग के निर्देषानुसर क्रास चेकिंग/परीक्षण भी कराया।
ईवीएम व वीवी पैट के रेण्डमाइजेषन के मौके पर मा0 प्रेक्षक सामान्य,डॉ0 गोडाला किरन कुमार, मा0 प्रेक्षक पुलिस संजय कुमार ठाकुर, मा0 प्रेक्षक व्यय दिनेश ननल के अलावा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता एवं 80-राबर्ट्सगंज लोक सभा क्षेत्र के उम्मीदवार/प्रतिनिधिगण मौजूद रहें।