बिजली घरों को कोयले की सप्लाई 8 प्रतिशत बढ़ाएंगी एनसीएल और कोल इंडिया

एनसीएल के कोयला उत्पादन में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) और उसकी होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को और भी अधिक कोयला सप्लाई करने की योजना बनाई है। एनसीएल और सीआईएल चालू वित्तीय वर्ष में अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को गत वित्त वर्ष के मुक़ाबले लगभग 8 प्रतिशत अधिक कोयला सप्लाई करेंगी। साल 2019-20 में एनसीएल बिजली घरों को 92.80 मिलियन टन कोयला उपलब्ध कराएगी, जबकि बीते साल कंपनी ने बिजली घरों को 88.50 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की थी।

इसी तरह, सीआईएल की वित्तीय वर्ष 2019-20 में अपने सभी कोयला ग्राहक बिजली घरों को 530 मिलियन टन कोयला सप्लाई करने की योजना है। गत वित्तीय वर्ष में सीआईएल ने बिजली घरों को 488 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की थी।

अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने की शुरुआत एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले महीने में अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को कोयला सप्लाई बढ़ाने के साथ कर दी है। कंपनी ने अप्रैल 2019 में बिजली घरों को 6.73 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की, जो अप्रैल 2018 में की गई सप्लाई के मुकाबले लगभग 5 प्रतिशत अधिक है।

कोयला उत्पादन में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

बिजली घरों को अधिक कोयला सप्लाई करने की योजना के मद्देनजर एनसीएल ने अपना कोयला उत्पादन भी बढ़ा दिया है। एनसीएल ने साल 2019-20 की शुरुआत शानदार ढंग से करते हुए चालू वित्त वर्ष के पहले महीने, यानि अप्रैल 2019 में कोयला उत्पादन में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। कंपनी ने अप्रैल महीने में 8.92 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 7.96 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।

एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए और भी बड़े 106.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य दिए गए हैं।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 101.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 101.60 मिलियन टन कोयला प्रेषण (डिस्पैच) करके एनसीएल 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करने वाली देश की मात्र तीसरी कंपनी बनी।

Translate »