गांव में पेयजल की किल्लत के लिये जिम्मेदार होंगे प्रधान

प्रत्येक मजरे तक पेयजल सुलभ कराये ग्राम प्रधान
पेयजल आपूर्ति न करने वाले प्रधानों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
गोविन्दपुर/सोनभद्र

image

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों को टैंकर क्रय कर जल आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं ग्राम प्रधान गांव के प्रत्येक परिवार तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें कहीं से भी पेयजल की समस्या संबंधित शिकायत मिलने पर पूरी तरह ग्राम प्रधान जिम्मेदार होंगे उक्त बातें सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि दत्त मिश्र ने डडीहरा,रासपहरि,खैराही, आदि गांव के दौरे के दौरान कही उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को टैंकर उपलब्ध करा दिए गए हैं ग्राम प्रधान जल आपूर्ति सुनिश्चित करें भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है वही ग्राम प्रधानों की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि वह अपने गांव के प्रत्येक परिवार तक पेयजल सुलभ कराये उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा ऐसा ना करने वाले प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा उनके खातों पर रोक लगा दिया जाएगा इस दौरान रासपहरी ग्राम प्रधान रामदयाल प्रजापति मेवालाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

इनसेट

पडरी में एक टैंकर के भरोसे 22
टोले
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पडरी में प्रधान द्वारा 22 टोले के 5 हजार की आबादी पर एक टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है जिससे लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है लोग रिहंद जलाषय का पानी पीने को मजबूर है।खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने बताया कि आवश्यकता अनुसार जितनी जरूरत हो टैंकर की संख्या बढ़ाई जा सकती है साथ ही पशुओं को भी पानी दिया जा सकता है।

Translate »