सोनभद्र। जिले में बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की खपत भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिसकी वजह से आये दिन बिजली ट्रासफार्मर में आग लग रही है । आज रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के तहसील चौराहे के पास स्थित बिजली के ट्रासफार्मर में अचानक आग लग गई जिसकी वजह से सोनभद्र नगर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी।
बिजली ट्रासफार्मर में आग लगने से धु धु करके आग की लपटे उठने लगी और आस पास चल रहे राहगीरों मे भगदड़ मच गई । आसपास के लोगो ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया जिससे हरकत में आये बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति को तत्काल बन्द कराया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। मौके पर आसपास के लोगो ने अग्निशमन की गाड़ियों के पहुचने तक आग को बुझाने के प्रयास में लगे रहे । वही मौके पर पहुचे अधिशाषी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि ट्रान्सफार्मर में आग लगी है अग्निशमन विभाग को बुला कर आग पर काबू पा लिया गया है किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। ट्रान्सफार्मर में आग लगने से पूरे शहर की बिजली बाधित हुई है जिसे शाम तक बहाल कर लिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
