संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक जलकर हुआ खाक,प्रेत का साया होने की चर्चा जोरों पर

दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के लउवानदी किनारे स्तित एक भवन के बरामदे में अबूझ हाल में आग लगने से एक बाइक पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई। घटना बुधवार के बीती रात करीब 11 बजे की है। पीड़ित वनकर्मी सुबह मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए मदद एवं कारवाई की गुहार लगाई है।

image

बताया जाता है कि दुद्धी वन निगम में तैनात वनकर्मी परमहंस सिंह बुधवार की रात करीब आठ बजे लउवा नदी किनारे स्थित किराए के भवन में सोने चले गए।। इसी बीच आधीरात के बाद तेज तपिश से जब उनकी आँख खुली तो कमरे के बाहर आग देख कर वे बुरी तरह घबरा कर दरवाजा खोला। उस वक्त बरामदे में खड़ी बाइक धूं धूं कर जल रही थी। अकेले भवन में रहने वाले वनकर्मी ने किसी तरह आग की लपटों से बचते बचाते बरामदे से बाहर निकल कर हो हल्ला मचाकर आसपास के लोगों की मदद से विकराल रूप ले चुकी आग को काबू करने के प्रयास में जुट गये। इस बीच सूचना पाकर मदद के लिए कई सहकर्मी भी मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान में शामिल होते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। गुरुवार को तड़के पीड़ित वनकर्मी ने मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की मांग की है।वहीँ दूसरी तरफ़ आस पास के लोगो ने चर्चा करते हुए बता रहे कि कुछ वर्ष पहले एक व्यक्ति की मौत विद्युत सॉर्ट सर्किट से हो गया था जिसके वजह से प्रेत का साया बना हुआ रहता है वहाँ जल्दी कोई आता जाता नही है। आस पास के लोग इस बात को लेकर बड़ी गहनता से बता रहे है।

image

image

Translate »