लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र 80-राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सांसद पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने नामांकन किया

भाजपा समर्थित अपना दल (सोनेलाल) से नामांकन करते हुए पकौड़ीलाल।

सोनभद्र/दिनांक 25 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र 80-राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सांसद पद के लिए नामांकन शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को 05 उम्मीदवारों ने कुल 08 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों मेंं कम्युनिष्ट पार्टी आफ इण्डिया से अशोक कनौजिया तीन सेटों में, आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) से एस.आर .दारापुरी दो सेटों में, सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी से कैलाश नाथ एक सेट में, भारतीय जन क्रांति दल डेमो से अमित कुमार भारती ने एक सेट में व भाजपा समर्थित अपना दल (सोनेलाल) से पकौड़ीलाल ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल बन्दोबस्त किये गये थे। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल व उप जिला निर्वाचन अधिकरी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जहॉ पूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे, वहीं मुख्य सड़क से कलेक्ट्रेट गेट तक की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक नक्सलअरूण कुमार दीक्षित, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री राय, कलेक्ट्रेट मुख्य गेट से नामांकन स्थल/जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय तक की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ .पी.सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुशील यादव संभाले हुए थे। मीडिया के कवरेज के लिए जिला निर्वाचन अधिकरी ने कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर नामांकन मीडिया कवरेज स्थल पाण्डाल के रूप में स्थापित करके मीडिया के लिए पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था करा रखें थे।

Translate »