भाजपा-अपनादल संयुक्त प्रत्यासी पकौड़ी कोल ने किया नामांकन

सोनभद्र। रावर्ट्सगंज 80 लोकसभा के अपना दल व भाजपा निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने आज नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल करने से पहले हाईडिल मैदान रावर्ट्सगंज में सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासियों का एकत्र हुए तथा एक जनसभा का भी गयी जिसमें मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी मौजूद रहे

image

विशिष्ट अतिथि के रूप अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिष पटेल भी मौजूद रहे नामांकन के पहले कार्यकर्ताओं का हुजूम के साथ जुलुस की शक्ल में नगर भ्रमण महिला थानें, से शितला मन्दिर चौराहे, से बढौली चौराहा होते हुए जन सैलाब जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर नामांकन दाखिल किया प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने नामांकन को ऐतिहासिक व अभुतपूर्व बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताआें को धन्यवाद दिया।

image

अपने उद्बोधन में पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि रावर्ट्सगंज की जनता यदि पकौड़ी लाल कोल को सांसद बनाकर भेजती है तो मेरे ऊपर एक-एक वोटर का कर्ज होगा और आने वाले समय में मैं इस कर्ज का मय ब्याज सहित विकास के साथ-साथ सुख दुख में सहभागी हो कर वापस करूंगा।

image

जनसभा में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है गठबंधन जो एक दूसरे को देखना नहीं पसंद करते थे आजकल गलबहिया डालें है उनका कोई उद्देश्य नहीं है वह सिर्फ मोदी हराने की बात करते हैं मोदी की कमियां नहीं बताते केंद्र की पिछली सरकार घोटालों की सरकार रही भ्रष्टाचारियों की सरकार रही और आज सारे भ्रष्टाचारी एक होकर मोदी को हटाने की बात करते हैं पाँच साल की केंद्र सरकार के किसी मंत्री के ऊपर एक भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व में भारत की साख बड़ी है आतंकवाद की कमर टूट गई है सेना का मनोबल बड़ा है अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है पूरे देश में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बदलाव की लहर चली है।
विशिष्ट अतिथि अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिष पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जनपद के कार्यकर्ताओं की भावना एंव मांग का सम्मान करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने गठबन्धन के रूप में कप प्लेट का प्रत्याशी उतारा है और रावर्ट्सगंज का कार्यकर्ता रावर्ट्सगंज लोकसभा का नया इतिहास रचने जा रहा है केन्द्र की हमारी मजबूत सरकार रही किंतु प्रदेश में अन्य पार्टी की सरकार होने के कारण प्रदेश में हम विकास नहीं कर पाए थे, लेकिन जब से प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी है केन्द्र के सहयोग से उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद जय प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा की मा० यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओ का लाभ मिल रहा है आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है मोदी और योगी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, पुरुष सभी को बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास हो रहा है
       भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने जनसभा में  प्रचण्ड बहुमत से भाजपा अनपा दल (एस) व निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को जिताने की अपील की और सभी को अपार जन समर्थन के लिए धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद छोटेलाल खरवार, रमेश मिश्रा, अपना दल (एस) सत्यनारायण पटेल, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष रोहित बिन्द, विधायक अनिल मौर्या, सदर भूपेश चौबे, संजय गोड़ अपना दल विधायक हरिराम चेरो, राहुल प्रकाश कोल, गंगा सागर दूबे, गोविन्द यादव, अमरेश पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल,देवेन्द्र सिंह पटेल, धर्मवीर तिवारी, तिरथ राज, अनुप तिवारी जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता गंगा सिंह इं0 रमेश पटेल उदय नाथ कुशवाहा, कुसुम शर्मा विधानसभा प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, उमेश पटेल, माला चौबे, राकेश पाण्डेय, जिलामहामंत्री अमरनाथ पटेल, अजीत चौबे, रामसुन्दर निषाद, बिपिन बिहारी, जिलामंत्री आशुतोष चतुर्वेदी, राजनारायण तिवारी, शम्भू नारायण सिंह सुनिल सिंह अजय मिश्रा मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्र, नार सिंह पटेल, कैलाश वैसवार, संजय जायसवाल, सन्तोष शुक्ला, भूपेन्द्र प्रताप सिंह शशांक मिश्रा, राजेश अग्रहरी, रामप्रित गुर्जर, प्रभाशंकर मिश्र, प्रशान्त श्रीवास्तव त्रिभूवन खरवार, मनोज सिंह बबलू, ओम प्रकाश दूबे  अशोक मौर्या, प्रमिला जायसवाल, मंजू गिरि मिनु चौबे, वंशीधर, अजीत रावत, अशोक पटेल प्राणमती देवी, मनीषा राय आदि सहित अपना दल (एस) भाजपा व निषाद पार्टी की हजारों हजारों कार्यकर्ता उपस्थित

Translate »