करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत धौरहरा चक निवासी बैजनाथ मौर्या,रामबृक्ष मौर्य, मुन्ना मौर्या सहित अन्य लोगों के गेंहू की खड़ी फसल में अबूझ परिस्थितियों में आग लग गयी जिससे बैजनाथ पुत्र छांगुर का 3 बीघा , प्रभुपाल मौर्य पुत्र शंकर का डेढ़ बीघा, रामचंद्र पुत्र शंकर का डेढ़ बीघा, मुराही देवी पत्नी शंकर का साढ़े 5 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी।
भुक्तभोगी भोगी द्वारा डायल 100 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी किन्तु 1 घंटे बाद भी मौके पर न तो डायल 100 पुलिस ही पहुँची और न ही फायर ब्रिगेड ऐसे में लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका तब तक चार किसानों का मिलाकर लगभग 10 बीघा खेत का गेंहू जलकर स्वाहा हो चुका था।
वहीं कृषक प्रभुपाल मौर्य ने बताया कि बगल के किसान ने अपना गेंहू हार्वेस्टर से कटवा कर फसल के अवशेष में आग लगा दिया था जिसकी चिंगारी हवा में उड़ कर हमारे खेतों तक पहुँच गयी होगी।