इलाहाबाद बैंक ने मनाया 155 वॉ स्थापना दिवस

*देश मे सबसे पुराना होने का दर्जा प्राप्त है इलाहाबाद बैंक
*स्थापना दिवस पर नवोदय योजना की हुई शुरुआत
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-स्थानीय बैंक ने अपना 155 वॉ स्थापना दिवस आज बैंक परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया वही इस अवसर पर ग्राहक गोष्टि का आयोजन किया गया वही ग्राहकों को शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैंक अग्रेजो द्वारा 1865 सन में इलाहाबाद से शुरुआत किया गया था जो इस बैंक का नाम इसी की वजह से पड़ा वही उप शाखा प्रबंधक हरीश कुमार ने ग्राहकों को बताया कि इस अवसर पर हमारी शाखा ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया है जैसे फिक्स डिपाजिट पर अधिक ब्याज वही व्यापारियों व किसानों के लिए एक अलग आर.एम. पी.सी.का गठन किया है जिसमे व्यापारियों व किसानों को 10 लाख तक के लोन की प्रकिया यह शाखा देखेगी जिससे लोगो को लोन लेने में भी आसानी होगी वही स्थापना दिवस पर नवोदय योजना की शुरुआत की है जिसमे सेविंग एकाउंट में सीनियर सिटीजन को बीमा,हेल्थ इंश्योरेंस, अधिक ब्याज,व महिलाओं व युवाओं के लिए नेट बैकिंग,चेक बुक रुपे कार्ड आदि निशुल्क व्यवस्था किया है इस आयोजन में सत्य प्रकाश,अमरीश प्रताप,विकास कुमार,सुदेश्वर,इबरार अली,पुष्पराज,चंदन,अनुज,आदि बैंक मित्र व ग्राहक मौजूद रहे

Translate »