रामजियावन गुप्ता
—- बिभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली सत प्रतिशत मतदान के लिए दिया सन्देश
बीजपुर(सोनभद्र) आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए बुधवार को जरहां न्याय पंचायत के विभिन्न ग्राम सभाओं में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूक रैली निकाल क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया।प्राथमिक विद्यालय बूडा़,चेतवा, पोथीपाथर, बीजपुर राय कालोनी,खम्हरिया, मूनगहवा,पथरकंडी, बाजनडीह,मेझरौट,सेवका ड़ाड सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर वोट डालने के लिए मतदाताओं को आकर्षित किया गया।रैली के दौरान बच्चे हाथ में स्लोगन लिखे तख्तियों व बैनरों को लेकर चल रहे थे साथ ही जोशीले नारे कुछ इस तरह लगा रहे थे”बनो देश के भाग्य विधाता,अब जागो प्यारे मतदाता”घर घर में संदेश दो,वोट दो वोट दो”हर वोटर को याद दिलाओ,मतदाता का महत्व समझो” “अंकल – आंटी मान जाओ, वोट डालने जरूर जाओ “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो इन नारों को सुन लोग एकटक रैली को देखते रह गए ।ग्रामीणों को इस रैली को देखकर वोट डालने की प्रेरणा मिली ।चर्चाओ में यह बात रही की बच्चे जब इतनी मेहनत कर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे है तो जरूर मतदान किया जायेगा।रैली बीजपुर बाजार,पुनर्वास प्रथम आदि स्थानों से होते हुए वापस विद्यालय में जा कर सम्पन्न हुई।रैली का संचालन न्याय पंचायत जरहां के एन पी आर सी मोहन मिश्रा व ग्राम प्रधान जरहां श्रीराम बियार, ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह,ग्राम प्रधान नेमना सीताराम ने किया। रैली में सहायक अध्यापक ओमकार, विवेक पांडेय,राजेंद्र वैश्य,हुस्ना,मनीषा सिंह, मनु वर्मा,पंकज कुमार,संतोष जायसवाल,संजय कुमार,बिहारी लाल आदि उपस्थित रहे।