इलाहाबाद बैंक का 155वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

डाला /सोनभद्र| 155 स्थापना दिवस इलाहाबाद बैंक कोटा डाला के परिसर में बुद्धवार की सायं चार बजे ग्राहक संगोष्ठी के पश्चात केक काटकर धुमधाम से मनाया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुखसागर उपाध्याय व अध्यक्षता गुड्डु पटेल ने किया |

image

प्राप्त जानकारी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बैंक शाखा वरिष्ठ प्रबन्धक संजय प्रसाद ने बताया की हमारे बैंक का गौरव मयी इतिहास रहा है, बैंक अपनी उत्कृष्ट ग्राहक सेवा तथा ग्राहकों के लगातार संरक्षण के बल पर बैंक लगातार प्रगति कर रहा है। इलाहाबाद बैंक भारत का एक प्रमुख अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। यह 1865 मे स्थापित हुआ था। इसका प्रधान कार्यालय कोलकाता मे है, पूरे भारत मे 3500 से अधिक शाखाएं हैं।बैंक को देश का सबसे पुराना ज्वाइंट स्टॉक बैंक होने का भी गौरव प्राप्त है।कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक महेन्द्र कुमार ने किया| इस दौरान रवि कुमार , आनंद कुमार, मु0अजीज , विमला देवी, सियाराम समेत सैकड़ो ग्राहक  मौजूद रहे|

Translate »