सोनभद्र । घोरावल ब्लाक के अंतर्गत खैरपुर गाँव में स्थापित इलाहबाद बैंक का 155वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।जिसमे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।स्थापना दिवस के अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे इलाहाबाद बैंक खैरपुर के प्रबन्धक श्री चन्दन कुमार ने बताया कि इलाहाबाद बैंक की स्थापना 24 अप्रैल 1865 में इलाहाबाद में हुई थी
आज इलाहबाद बैंक पूरा पूरा 155 वर्ष का हो गया।उन्होंने यह भी बताया कि इस बैंक की स्थापना जब से हुआ है।तब से यह बैंक एकलौता इलाहाबाद बैंक के नाम से ही पूरे भारत में अपना सेवा देता हुआ चला आ रहा है।अन्य बैंको का तो बिच में नाम भी बदल के दूसरा रख दिया गया लेकिन इस बैंक का नाम अभी तक वही है।इलाहाबाद बैंक शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर अपना सेवा प्रदान कर रहा है।हमारे इस खैरपुर के शाखा से लगभग कुल 20 ग्राम पंचायतों और 55 गांवों में सेवा प्रदान की जा रही है।एवं सहायक प्रबन्धक व कैसियर के रूप में तैनात श्री विकास शर्मा व आशुतोष शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगो की पहली प्राथमिकता ये बनती हैं कि अपने बैंकिंग सेवाओं को जन जन तक पहुचाकर लोगो को बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में रूबरू कराये और उन लोगों को योजना से जोड़कर लाभान्वित करवाये। उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के एटीएम एम पावर एवं ऑनलाइन सर्विस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गणमान्य लोगो में उपस्थित युवक मंगल दल के जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित ने इलाहाबाद बैंक खैरपुर की सराहना करते हुए बताया कि इस इलाहाबाद बैंक खैरपुर के द्वारा शुरू से ही उत्कृष्ट सेवा ग्रामीणों को दिया जा रहा है।लेकिन जब से वरिष्ठ प्रबन्धक के रूप में श्री चन्दन कुमार आये हैं।तब से बैंक के कार्यप्रणालियों में काफी तेजी आयी है।इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर लोगो को बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। तथा किसान क्रेडिट कार्ड भी किसानों को समय पर उपलब्ध कराते हुए चले आ रहे हैं।कितने लोगों को बैंक के माध्यम से व्यवसाय से जोड़ने का भी सफल कार्य इनके द्वारा किया जा चूका है।जो कि काबिले तारीफ है।इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार गुप्ता बिरजू पटेल बासदेव पटेल शिवशंकर सुरेश चंद्रमोहन सुरेश पटेल पार्वती देवी अनारकली राकेश पाण्डेय सुनील कुमार पांडेय चंद्रकांती सुघरी देवी गोपाल सिंह यदुनाथ यादव रामाधार अंगद कन्हैयालाल शिवकुमार रणजीत सिंह प्रभुनारायण संतोषकुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह एवं सैकड़ो क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।