बिजली विभाग की लापरवाही से फिर घट सकती है मेदनीखाड़ जैसे हृदय विदारक घटना

विंढमगंज /सोनभद्र।विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडीसेमर में स्थित प्राइमरी विद्यालय द्वितीय के बाउंड्रीवाल से सटा विद्युत के खंभे व सपोर्टिंग तार विद्यालय के बाउंड्री के अंदर खींचे जाने से क्षुब्ध विद्यालय के प्रधानाचार्य व एनपीआरसी ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल इसे हटाने की मांग की है ताकि पूर्व में हुए मेदनीखाण ग्राम पंचायत की घटना को न दोहराया जा सके ।

image

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते एक पखवारा से बिजली विभाग के द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से नया सब स्टेशन केवाल ग्राम पंचायत से लगभग दर्जनों गांव में बिजली के नए खंभे व तार खींचने का काम कराया जा रहा है इसी क्रम में मुडीसेमर ग्राम पंचायत के प्राइमरी विद्यालय द्वितीय पर ठेकेदार के द्वारा बिजली के खंभे व खंभे का सपोर्ट तार विद्यालय के प्रांगण में लगाने से क्षुब्ध होकर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल रंजन ने संबंधित एनपीआरसी राजकमल यादव के साथ मिलकर बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी विद्युत विभाग दुध्दि व शिक्षा विभाग से संबंधित एबीएसए आलोक कुमार के साथ साथ ग्राम प्रधान मुडीसेमर प्रतिनिधि सुधीर पासवान को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उक्त बिजली विभाग के ठेकेदारों के द्वारा विद्यालय बंद होने के बाद विद्यालय के सटे बाउंड्री से विद्युत पोल को गाड़े जाना तथा विद्युत पोल को खड़े रखने के लिए सपोर्ट तार विद्यालय के अंदर खींचकर गाडे जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है जैसा कि पूर्व में मेदनीखाण ग्राम पंचायत के उच्च प्राइमरी विद्यालय में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण नीरज कुमार आज भी अपने जिंदगी और मौत से जूझ रहा है इस तरह की घटना दोबारा ना घटे जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है वहीं सेल फोन पर संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप करने पर टालमटोल करने की बात उजागर होने से विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत शिक्षक काफी क्षुब्ध है खंड शिक्षा अधिकारी दुध्दी आलोक कुमार ने सेल फोन पर बताया कि उक्त बिजली विभाग के ठेकेदारों के द्वारा गलत तरीके से खींचे गए विद्युत पोल व सपोर्टिंग तार के बाबत जानकारी हुई है इसे तत्काल हटवाने के लिए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है वही विद्युत विभाग के जेई अनुज कुमार ने सेल फोन पर कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आ गया है ठेकेदार के द्वारा जल्द से जल्द विद्यालय के बाउंड्री से सटा विद्युत खंभा व खंभे की सपोर्टीग तार को हटवाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है

Translate »