बभनी/ सोनभद्र (विवेकानंद/अरूणी पाण्डेय)
बैना गांव में अजगर सांप के निकलने से मची अफरातफरी।
ग्रामीणों के द्वारा उसे ढकने की सारी योजनाएं हुई फेल।
वन विभाग को सूचना देने पर अब तक नहीं पहुंचा कोई वनकर्मी।
बभनी थाना क्षेत्र व बभनी रेन्ज के बैना गांव मे श्यामदेव पुत्र बच्चा शाह के घर के पास बुद्धवार को विशालकाय सांप ग्रामिणो को देखने को मिला है । जिसे देखने के लिये काफी संख्या मे स्थानीय ग्रामिणो की भीड जुटी हुई है। इस सांप देख कर स्थानीय ग्रामिणो मे भय ब्याप्त है। कही वह सर्प ग्रामिणो के घर मे न घुस जाय इस बात को लेकर ग्रामिणो मे चिन्ता बनी हुई है।
कुछ लोग इसे अजगर सांप होने की बात कर रहे है।स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना स्थानीय रेन्ज के वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड मथुरा यादव को फोन पर दी लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार मौके पर नही पहुचे ग्रामिण किसी तरह सांप को ड्रम से ढक कर रात भर रखा । ग्रामिणो ने वन विभाग को अवगत कराते हुये विशालकाय सर्प को सुरक्षित स्थान हटाने की मांग की है।