सिंगरौली।पुलिस थाना मोरवा अंतर्गत पुलिस चौकी गोरबी एरिया के ग्राम मुहेर में विगत दिनांक 15 मार्च को अपनी पत्नी की हत्या करने कि नियत से पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने के चर्चित मामले के फरार आरेपी को गोरबी पुलिस ने पकड़े में सफलता हासिल की। जानकारी अनुसार मुखबिर कि सूचना पर विगत दिनांक 23 अप्रैल को महदेईया रेलवे स्टेशन के समीप घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में गोरबी पुलिस ने सफलता मिली।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला कि आरोपी *लालबहादुर बैगा* पिता जीतलाल बैगा उम्र 30 निवासी ग्राम मुहेर जो विगत माह 15 मार्च को अपनी पत्नी के ऊपर कैरोसिन (मिट्टी का तेल) डालकर आग लगा मौके से फरार हो गया था।जहॉ आरोपी के खिलाफ थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 196/19 धारा 323, 307 भा.द.वि. के तहद मामला कायम कर आरोपी कि तलाश गोरबी पुलिस कर रही थी, तभी विगत दिनॉक 23 अप्रैल को *चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उदय चंद्र करिहार* को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लाल बहादुर बैगा महदेईया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर अपने घर मुहेर जाने की फिराक में है, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी द्वारा मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। *जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेन्डे एवं मोरवा अनुविभागीय अधिकारी डॉ. कृपा शंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में मोरवा नगर निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उदय चंद्र करिहार* द्वारा टीम गठित कर महदेईया रेलवे स्टेशन के बाहर से घेराबंदी कर आरोपी लाल बहादुर बैगा को पकड़ने में सफलता हासिल की, तथा आरोपी कि तलाशी के दौरान आरोपी लाल बहादुर के बैग (झोला) से एक नग देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे चौकी गोरबी ला अपराध क्रमांक 196/19 धारा 307,323 के फरार आरोपी के विरूध अपराध क्रमांक 197/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहॉ न्यायालय द्वारा आरोपी को पचौर जेल भेज दिया गया।
*उक्त कार्यवाही में गोरबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उदय चंद्र करिहार, स.उ.नि. सुरेश सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, अरुण सिंह, आरक्षक रामेश्वर धाकड़, अनूप मिश्रा, राहुल सिंह, राजमणि सिंह, कियामुद्दीन अंसारी, प्रतीक बरोलिया व त्रिवेणी तिवारी की टीम रही।*