फोन को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं.. तो यूज करें स्मार्ट प्लग, ये डिवाइस में जाने वाले पावर को कर देगा बंद; पावर Off ही नहीं On भी करता है प्लग

[ad_1]


यूटिलिटी डेस्क। कई लोग फोन चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं। ऐसे में फोन की बैटरी खराब होने, यहां तक की उसमें ब्लास्ट होने के भी चांस बढ़ जाते हैं। ठीक इसी तरह, कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे जेट पंप, मोटर, आयरन, वाटर हीटर रॉड या अन्य को भी कई बार प्लग-इन करके भूल जाते हैं। ऐसे में बड़ा नुकसान हो जाता है। इस प्रॉब्लम को स्मार्ट टाइमर सॉकेट प्लग से दूर किया जा सकता है। इन प्लग की ऑनलाइन प्राइस 700 रुपए से शुरू हो जाती है।

ऐसे करता है काम

इस स्मार्ट प्लग में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट दिया है। इसे ऑपरेट करने के लिए एक डिजिटल स्क्रीन भी दी है। इस स्मार्ट प्लग में आपको उस इलेक्ट्रिक डिवाइस या मशीन का प्लग लगाना होता है, जिसे पावर देना है। इसके बाद इस प्लग को इलेक्ट्रिक पावरबोर्ड में लगा दिया जाता है। अब आपको इलेक्ट्रिकल डिवाइस या मशीन को कितनी देर पावर देना है उसका टाइम यहां सेट कर सकते हैं। यानी उसे आधे घंटे में बंद करना है तब 30 मिनट का टाइमर सेट किया जा सकता है। टाइम पूरा होते ही ये प्लग उस मशीन को बंद कर देगा।

20 ON/OFF फंग्शन से लैस

इस स्मार्ट सॉकेट प्लग में 20 ON/OFF फंग्शन दिए हैं। यानी आप किसी डिवाइस या मशीन को टाइमर के साथ बंद और स्टार्ट कर सकते हैं। इस फंग्शन का इस्तेमाल कूलर या AC के लिए किया जा सकता है। मान लीजिए आपके कूलर का पानी जल्दी खत्म हो जाता है, तब इस प्लग से वाटर पंप को कंट्रोल किया जा सकता है। यानी पंप को दिन या रात में हर आधे घंटे में 10 मिनट के लिए बंद कर सकते हैं। आप इस तरह के 20 टाइमर सेट कर सकते हैं। ऐसे में कूलर के पानी का फ्लो ON/OFF होता रहेगा।

इन चीजों में कर सकते हैं यूज

ये प्लग 250 Volts/16 Amps और 3600 Watts पर काम करता है। ये इतना पावरफुल है कि इससे गीजर, AC, मोटर पंप, वाशिंग मशीन, मोबाइल, लैपटॉप के साथ दूसरे डिवाइस में भी यूज कर सकते हैं। इस स्मार्ट प्लग से आपके घर की बिजली भी सेव होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Digital Programmable Countdown Smart Socket Plug Electronic Automatic Power Control System

[ad_2]
Source link

Translate »