मारुति ने नए इंजन के साथ लॉन्च की बलेनो… अब 23km से ज्यादा मिलेगा माइलेज, फ्यूल सेविंग का काम भी करेगा इंजन

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को नए 1.2 लीटर डुअलजेट हाईब्रिड इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए हैं। साथ ही, नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े हैं। अब इस कार में नया BS-VI कम्प्लीट K12C पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये पुराने वेरिएंट से ज्यादा पावरफुल होगा। डुअलजेट हाईब्रिड इंजन बलेनो को दो वेरिएंट्स डेल्टा और जेटा में ही लॉन्च किया गया है। इनकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस क्रमशः 7.25 लाख और 7.86 लाख रुपए है।

पहले से ज्यादा मिलेगा माइलेज

डुअलजेट स्मार्ट हाईब्रिड बलेनो में K12C पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी का कहना है कि इससे 23.87kpl का माइलेज मिलेगा। इसका K12B इंजन वेरिएंट 21.4kpl का माइलेज देता है। नया डुअलजेट इंजन 90hp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। नए इंजन से गाड़ी को स्टार्ट-स्टॉप करने में भी फ्यूल की बचत होगी।

न्यू सेफ्टी फीचर्स

मारुति ने बलेनो में सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन), ब्रेक असिस्टेंट, प्री-टेनसिनर, फोर्स लिमिटर सीट बैल्ट रिमायंडर के साथ, ISOFIX चाइल्ड रेसिस्टेंट सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर को एड किया है। यानी न्यू बलेनो फेसलिफ्ट सेफ्टी के सभी नोर्म्स को पूरा करती है।

मल्टीफीचर्स इन्फोटेनमेंट सिस्टम

न्यू बलेनो फेसलिफ्ट में अपडेटेड ग्रिल, फॉग लैम्प के चारों तरफ स्कल्प्ट, LED DRLs प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी मिलेंगे। इसके साथ कार में नए 16 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। कार में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ये एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन, पार्किंग कैमरा, ब्लूटूथ ऑडियो एंड कॉलिंग, स्मार्टप्ले स्टूडियो ऐप, व्हीकल इनफॉर्मेशन, पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Maruti Suzuki Baleno 1.2 DualJet Smart Hybrid launched at Rs 7.25 lakh

[ad_2]
Source link

Translate »