गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता)सलखन मस्जिद में शनिवार को साम के समय बड़े अदबो एहतराम के साथ ईद मिलादुन्नबी मनाया गया।शबेरात के रात में जश्ने मिलादुन्नबी बड़े ही शानदार तरीके से किया गया।
जिसमें नाते नबी शायरे इस्लाम गुनगुनाते रहे।नात खां साहिबान व तकरीर के लिए ओलमा आमंत्रित किए गए थे। जिसमें विशेष रूप से नात खां हाफीज़ नईम साहब ने अपने मद भरी आवाज से लोगों को महफूज कराये। इस प्रोग्राम के संचालक मौलाना अब्दुल हमीद, साहब रहे। इस अवसर पर सलखन मस्जिद के पेश इमाम मौलाना गुलाम रब्बानी, मस्जिद के सदर मजनू शाह, हाफिज इसराइल, हाफिज जमशेद, मौजूद रहे। प्रोग्राम का समापन हुआ लोगों की मगफिरत की दुआ और देश में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। प्रोग्राम का समापन किया गया इस प्रोग्राम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
