सोनभद्र। आज कलेक्ट्रेट मिटिंग हाल में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की संयुक्त अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रेसवार्ता किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपदीय पुलिस द्वारा लोक सभा चुनाव 2019 के मद्देजनर पूरे जनपद में अभियान चलाकर जिलाबदर अपराधियों की गिरफ्तारी, अराजकतत्वों के विरुद्ध गुण्डा/110जी में चालान/107/116(3) के तहत पांबध एवं कच्ची शराब/मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधियों के विरुद्ध नियामानुसार कार्यवाही की जा रही है
तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के लाईसेन्सी शस्त्रों को जमा कराये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। समस्त मतदान केन्द्रों का भम्रण किया गया है तथा मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान किये जाने हेतु जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, थाना प्रभारी रा0गंज एवं अन्य आलाधिकारीगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

