बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)बभनी थाना क्षेत्र के करकच्छी में खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। इन पदार्थों का सेवन करने वाले लोग बिक्री के ठिकानों पर सुबह से शाम तक नजर आते हैं। पुलिस और आबकारी विभाग भी अनजान बना हुआ है। मादक पदार्थों की बिक्री से तमाम नौजवान नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे इनके परिवार भी बदहाली की कगार पर हैं। परचुन दुकान की आड मे उक्त दुकान द्वारा खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही है। सुत्रो के अनुसार यह सभी मादक पदार्थ अन्य जिलों से लाए जाते हैं। मादक पदार्थों के तस्कर अन्य स्थानों पर सप्लाई भी करते हैं।
लोगों की माने तो करकच्छी गांव में उक्त दुकान द्वारा लगभग एक वर्ष से चोरी छिपे मादक पदार्थ की बिक्री चल रहा है लेकिन वर्तमान समय मे तो धड़ल्ले से खुलेआम गाजा की पुडिया बना कर लोगो मे बेची जा रही है।
इन पदार्थों की बिक्री की बिक्री पर रोक लगाने मे आबकारी और पुलिस विभाग नाकाम है। परन्तु कार्रवाई न होने से इन मादक पदार्थों के विक्रेता के हौसले बुलंद बने हुए हैं।स्थानीय लोगो मे खुलेआम अवैध ढंग से मादक पदार्थो की बिक्री चर्चा का विषय लोगो मे बना हुआ है। क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगो ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
