थाने की मुहर लगा कर फर्जी चरित्र – प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार

*रामजियावन गुप्ता*

— पुलिस की करवाई से परियोजना सहित क्षेत्र के लोगो में मचा हड़कम्प ,कई दलाल हुए भूमिगत ,जाँच में जुटी पुलिस

बीजपुर ( सोनभद्र ) पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देश पर गोपनीय ढंग से चल रही जाँच के तहत सोमवार देर सायं थाना क्षेत्र के एनटीपीसी कालोनी स्थिति मानसरोवर शॉपिंग सेंटर के पास संगम इंडोर स्टेडियम के पीछे से नीरज यादव पुत्र माताफेर यादव निवासी ग्राम मलखानपुर जिला प्रयागराज, इलाहाबाद हाल पता एनटीपीसी कालोनी थाना बीजपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर धोखाधड़ी, चिटफंड, सहित कूटरचित की बिभिन्न संगीन धाराओं में चालान करते हुए एक बडे एवँ चर्चित मामले का खुलासा कर दिया।
खबर के अनुसार थाने में दी गयी तहरीर के आधार पर मृत्युंजय सिंह निवासी ग्राम पूरनपट्टी सीखड़ , चुनार, जिला मिर्ज़ापुर एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में ज्योति इंजीनियरिंग वर्क्स में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है । जो अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने 09 श्रमिको का परियोजना में पास बनवाने के लिए पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र के लिए नीरज यादव को 700 -700 रुपये के हिसाब से 6300/- रुपये दिए थे लेकिन नीरज ने मृत्युंजय सिंह को कई दिनों से उनका प्रमाण पत्र न दे कर टाल मटोल कर रहा था प्रमाण पत्र को ले कर दोनों में विवाद होने पर मामला जब थाने पहुचा तो पुलिस की आँख खुली रह गयी और पूरे मामले की गम्भीरता को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने सोमवार शायं दविश देकर पुरानी शॉपिंग सेंटर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की तो कई मामले सामने आए । इसबाबत प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद सरोज ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर ही रही थी कि यह मामला आते ही पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह की गिरफ्तारी में जुट गई और सोमवार शायं पुराने शॉपिंग सेंटर के पास से नीरज यादव को जब गिरफ्तार कर थाने लायी तो पूछ ताछ में आरोपी नीरज ने अपना जुर्म कबूल करते हुए भारी मात्रा में प्रमाण पत्र बनाने की बात स्वीकार की और इस संदर्भ में पुलिस ने 09 चरित्र प्रमाण पत्र भी बरामद किया ।पुलिस ने मंगलवार की सुबह आईपीसी की धारा 419, 420,467, 468 , 471 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नीरज यादव को चालान करते हुए मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही इस कार्य मे लगे और भी गिरोह के लोगो की गिरफ्तारी हो सकती है । उधर पुलिस की गोपनीय कार्यवाई से परियोजना में कार्यरत श्रमिको और सीआईएसएफ के पास सेक्शन में हड़कम्प मचा रहा वहीं थाने में आने जाने वाले तमाम दलाल किस्म के लोगो को सांप सूंघ गया है लोग मौका देख फरार हो गए हैं।

Translate »