डीएम व एसपी ने किया संयुक्त रूप से प्रतिभाग :
लोक तंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार :
आन बान और शान से, सरकार बनाए मतदान से :
आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएं :
डरने की क्या बात है पुलिस प्रशाशन साथ है :
हम अपना कर्तब्य निभाएं सबसे मतदान कराएं :
चुनाव आयोग का है आह्वान सबको करना है मतदान :
2019 के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की जनता से, की अपील :
कोन – सोनभद्र
मंगलवार को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल द्वारा राजकीय इंटर कालेज कोन के परिसर में आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान में संयुक्त रुप से प्रतिभाग किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपने सम्बोधन में वहाॅ उपस्थित लोगों को बताया कि लोक सभा चुनाव 2019 में अपने मत का सही एवं स्वत्रंत से प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व अपने अगल-बगल के लोगों को भी मतदान हेतु जागरुक कर मतदान देने हेतु प्रेरित किया जाय। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र संयुक्त रुप से मतदाता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोगी बनना, राष्ट्रीय कार्य को बढ़ावा देना है, ये बातें राजकीय इंटर कालेज कोन पर आयोजित मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम बेहतर कार्य है। आयोजक प्रसँशा के पात्र हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने राजकीय इंटर कालेज कोन में आयोजित मतदाता जागरूकता समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं।
लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है।सरकार से लेकर विपक्ष और राजनीतिक दलों से लेकर निर्वाचन आयोग सभी मतदाताओं को जागरूक करने की जद्दोजहद में जुटे हैं।।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अंकित अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने जनता को मतदान का महत्व बताया।इस दौरान उन्होंने मतदान की प्रक्रिया, आवश्यक पहचान पत्र, पोलिंग बूथ की व्यवस्था एवं सुविधाओं की जानकारी दी।जिलाधिकारी ने मतदान को एक पर्व की तरह मनाने और लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने का आग्रह किया। एवं मतदान के अधिकतम लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयास किया।उन्होंने जनता को संबोधित कर चुनाव रूपी महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा वोटों की आहुति देने का संकल्प दिलाया।चुनाव से सम्बन्धित जनता के सभी संशय दूर किये और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया।
जिसमें विकासखंड चोपन अंतर्गत शिक्षा विभाग ,बाल विकास पुष्टाहार विभाग ,पंचायत राज विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया सायं 5:00 बजे राजकीय इंटर कालेज परिसर से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से 84% मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया ।मतदाता जागरूकता का नेतृत्व कर रहे एडीओ पंचायत अजय सिंह ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां के साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर साथ ही बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की गई मतदान जागरूकता रैली को सफल बनाने में विकासखंड चोपन के अधिकारी कर्मचारी जी जान से लगे रहे वहीं कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह पुलिस बल के साथ रैली के साथ मौजूद रहे। इसके पूर्व राजकीय इंटर कालेज परिसर में एक सभा के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया की मतदान के दिन सभी कार्य छोड़ कर सबसे पहले मतदान करे।इस मौके पर आर.के.भारती जिला पंचायत राज अधिकारी,खंड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह,सहायक विकास अधिकारी अजय सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी अनिल केशरी, वाई बी सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी,ब्रजेश सिंह,अभिषेक सिंह,सुनील पाल,शुभम सिंह, वीरेंद्र प्रताप, सहित स्थानीय राजकीय इंटर कालेज के शिक्षक शिक्षिकायें एवं कोन क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के प्रधान एवं भारी संख्या में सम्मानित जनता जनार्दन व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।