पुलिस की फर्जी मुहर बनाकर चरित्र सत्यापन करना महंगा पड़ा

बीजपुर( सोनभद्र) स्थानीय रिहंद परियोजना में कार्यदायी संविदा श्रमिक के चरित्र सत्यापन हो रही जालसाजी का मामला सामने आने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।
बताते चलें कि बीते कई महीनों से रिहंद परियोजना में श्रमिक चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर कई अराजक तत्वो द्वारा श्रमिकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा था व बड़े पैमाने पर थाने की फर्जी मुहर बनवाकर जालसाजी का काम किया जा रहा था जिसकी प्रशासन को कानो कान खबर नहीं थी, मामला तब खुला जब सी आई एस एफ के कर्मचारियों के पास बीजपुर थाने की दो तरह की मुहर लगी हुई श्रमिको के चरित्र प्रमाण पत्र पाई गई ,शंका होने पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने मामले को स्थानीय पुलिस को अवगत कराया ।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बीजपुर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया व कार्यवाही करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस मुख्य आरोपित नीरज यादव निवासी एन टी पी सी कॉलोनी तक पहुँचा और पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुपालन में टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव,हेड आरक्षी मुन्ना राम,आरक्षी पंकज पाण्डेय,सक्रियता बरतते हुए सोमवार की रात्रि 11 बजे स्टेडियम से गिरप्तार कर थाने ले आए यहाँ पर कड़ाई से पूछ ताछ करने के उपरांत फर्जी तरीके से स्थानीय पुलिस की मुहर लगाकर कूटरचित श्रमिको के चरित्र प्रमाण पत्र देने की बात कबूल की गई।पुलिस ने आरोपी के बिरुद्ध 419,420,467,468,471 धारा पंजीकृत कर मंगवार की सुबह चालान कर दिया।
इस मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिहंद इकाई के निरीक्षक रोहित गंगवार ने बताया कि हमने मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया है व इस मामले में स्थानीय पुलिस का भरपूर सहयोग किया जाएगा, वहीं प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि बड़े पैमाने पर जालसाजी का मामला सामने आया है इसमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं दोशियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा इनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी ।।

Translate »