सोनभद्र। सुबह अपना घरेलू काम छोडकर मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों, स्कूली बच्चों नये मतदाताओं में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, यकीनन यह मतदान के महत्व को बढा रहा हैं। तेज धूप का परवाह किये बिना मतदाता जागरूकता रैली की कोशीशे काबिले तारीफ है। उक्त बाते जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने युवक मंगल दल के तत्वावधान में ग्राम सरौली में मतदाता जागरूकता अभियान रैली व मतदाता नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के मौके पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। मतदाता जन जागरूकता रैली सरौली गॉव के सार्वजनिक स्थल से शुरू होकर ग्राम पंचायत सरौली के विभिन्न मजरो, मुख्य सडक, प्रमुख स्थानों से होते हुए सरौली गॉव आकर समाप्त हुई। जन जागरूकता रैली में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने खुद पैदल चल रैली प्रतिभागियों की हौसला अंफजाई की।इस मौक पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा डीपीआरओ आर0 के0 भारती, जिला युवा कल्याण अधिकारी एन0बी0 सिंह, कुंवर अभिदुम्न ब्रह्मषाह, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल, ब्राण्ड अम्बेस्डर अभय कुमार शर्मा, सौरभकान्त तिवारी, रजनीष कुमार पाण्डेय, डॉ0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, श्री मनोज कुमार दीक्षित, श्री श्याम सुन्दर मौर्य, अनुज सिंह, नागेन्द्र मोदनवाल, राम आधार पटेल, शाहिद खान, डीपीसी अनिल केसरी, ग्राम प्रधान सरौली श्रीमती सीमा देवी, क्षेत्रीय नागरिकगण स्कूली बच्चे गणमान्य नागरिकगण आदि मौजूद रहे।