सोनभद्र।लोक तांत्रिक व्यवस्थाओं में मतदान का बहुत बडा प्रभाव है, देश की बेहतर सरकार बनाने के लिए बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव मताधिकार का प्रयोग करके करे। जिले का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से ऊपर कराने का लक्ष्य लेकर जिले में मतदान का कीर्तिमान हासिल किया जाय।उक्त आह्वान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने युवक मंगल दल के तत्वावधान में ग्राम सरौली में आयोजित मतदाता जागरूकता समारोह को सम्बोधित करते किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद जन समूह का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आगामी 19 मई,2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान के दिन जन आन्दांलन का रूप देकर मतदान प्रतिशत को बढायें।इस मौक पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा डीपीआरओ आर0 के0 भारती, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री एन0बी0 सिंह, श्री कुंवर अभिदुम्न ब्रह्मषाह, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल, ब्राण्ड अम्बेस्डर श्री अभय कुमार शर्मा, श्री सौरभकान्त तिवारी, श्री रजनीष कुमार पाण्डेय, डॉ0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, श्री मनोज कुमार दीक्षित, श्री श्याम सुन्दर मौर्य, श्री अनुज सिंह, श्री नागेन्द्र मोदनवाल, श्री राम आधार पटेल, श्री शाहिद खान, डीपीसी श्री अनिल केसरी, ग्राम प्रधान सरौली श्रीमती सीमा देवी, क्षेत्रीय नागरिकगण स्कूली बच्चे गणमान्य नागरिकगण आदि मौजूद रहे।