संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती उर्जान्चल में धूम धाम से मनायी गयी

सोनभद,अनपरा।संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती के शुभ अवसर पर उर्जान्चल में जुलूस निकालकर धूम धाम से मनाते हुये जनजन तक सन्देश भेजा गया।।बाबा साहब की रैली ग्राम रेहटा से होते हुये झूलन ट्राली,औड़ी मोड़,काशी मोड़,डिबुलगंज,अनपरा कालोनी स्थित आंबेडकर पार्क पहुच कर बाबा भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पे माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पे चलने का संदेश दिया गया।तकरीबन हजारो लोगो के साथबैंड-बाजे के साथ निकला जुलूस।जिसमे जय भीम जय भीम के नारो से पूरा क्षेत्र गुज उठा।अनपरा ,काशी मोड़ ,के के पास लोगो के लिये जलपान की व्यवस्था की गयी।जुलुस में में रबी गौड़ उर्फ़ बड़कू ,रामकुमार एवं देवी शरण भारती ने कहा के बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें विश्व का सबसे अच्छा संविधान लिख कर दिया। हम सभी उनके ऋणी हैं। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब के सामाजिक सद्भावना बढ़ाने तथा उनके कार्यों को समझ कर 95 प्रतिशत लोग प्रभावित हैं।इस अवसर सुरक्षा के दृषिकोड से कोतवाली अनपरा के प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय मय फोर्स लेकर चाक चौबंद व्यवस्था रखा। बाबा साहेब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पे भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »