50% मैच पूरे, विंडीज के 7 खिलाड़ियों ने 22% छक्के लगाए; टॉप-5 स्कोरर में 4 विदेशी

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में लीग और प्लेऑफ मिलाकर कुल 60 मुकाबले होने हैं। इनमें से आधे यानी 30 मैच हो चुके हैं। अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 349 रन बनाकर टॉप स्कोरर और चेन्नई सुपरकिंग्स केदक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर 13विकेट के साथ हाइएस्ट विकेटटेकर बने हुए हैं।

टूर्नामेंट में अब तक 363 छक्के लग चुके हैं। इनमें से 81 यानी 22 फीसदी छक्के वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ियों ने लगाए हैं। टॉप-5 छक्के लगाने वालों में 3 बल्लेबाज विंडीज के आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड हैं।

रसेल का आईपीएल में 32+ का औसत

कोलकाता नाइटराइडर्स के रसेल 8 मैच में 30 छक्के लगा चुके हैं। रसेल वेस्टइंडीज के लिए 47 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 32 छक्के और 30 छक्के की मदद से 465 रन बनाए हैं। हालांकि, आईपीएल में वे 58 मैच में 32.48की औसत से 1202 रन बना चुके हैं।

गेल ने 322 में से 250 रन बाउंड्री से बनाए

किंग्स इलेवन पंजाब के गेल 7 मैच में 23 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। वे 53.66 की औसत से 322 रन बना चुके हैं। ओवरऑल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 119 मैच में 41.90 की औसत से 4316 रन बनाए हैं। इसमें उनके 315 छक्के और 352 चौके शामिल हैं।

पोलार्ड ने चौके के मुकाबले दोगुने छक्के लगाए

मुंबई इंडियंस के पोलार्ड 7 मैच में 37.00 की औसत से 185 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 17 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। पोलार्ड ने आईपीएल में कुल 139 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 28.61 की औसत से 2661 रन बनाए हैं। इसमें उनके 171 छक्के और 174 चौके शामिल हैं। ओवरऑल आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में वे 8वें नंबर पर हैं।

ब्रावो 1400+ रन और 140+ विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर

रसेल, गेल और पोलार्ड के अलावा विंडीज के ड्वेन ब्रावो, जोफ्रा आर्चर, सुनील नरेन भी कई मैचों में छक्के लगा चुके हैं। कीमो पॉल के खाते में भी एक छक्का है। नरेन ने 6 मैच में 89 रन बनाए। इसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल हैं। ब्रावो और आर्चर भी इस आईपीएल में 2-2 छक्के लगा चुके हैं। ब्रावो आईपीएल में 140 से ज्यादा विकेट और 1400 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। आर्चर ने आईपीएल में अब तक कुल 17 मैच खेले हैं। इसमें वे 22 विकेट भी ले चुके हैं।

रसेल ने 85% रन बाउंड्री से बनाए

खिलाड़ी टीम मैच रन स्ट्राइक रेट चौके छक्के
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइटराइडर्स 8 312 213.69 21 30
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब 7 322 157.07 28 23
कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस 7 185 177.88 7 17
एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 232 156.75 17 13
नितिश राणा कोलकाता नाइटराइडर्स 8 201 144.60 14 13

टॉप-5 स्कोरर में 2 वेस्टइंडीज के
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो टॉप-5 स्कोरर में 5 विदेशी हैं। इनमें से 2 वेस्टइंडीज के हैं। वॉर्नर 6 मैच में 87.25 की औसत से 349 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल हैं। राहुल ने 8 मैच में एक शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 67.00 की औसत से 335 रन बनाए हैं। गेल 7 मैच में 53.66 की औसत से 322 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। रसेल ने 8 मैच में 78.00 की औसत से 312 रन बनाए हैं। वे चौथे नंबर पर हैं। इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैच में 41.14 की औसत से 288 रन बनाए हैं।

टॉप-5 में से 4 बल्लेबाजों का औसत 50 से ज्यादा

खिलाड़ी टीम मैच रन औसत 100 50
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 6 349 87.25 1 3
लोकेश राहुल किंग्स इलेवन पंजाब 8 335 67.00 1 3
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब 7 322 53.66 0 3
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइटराइडर्स 7 302 78.00 0 2
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स 7 288 41.14 0 3

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


आंद्रे रसेल, क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड।

[ad_2]
Source link

Translate »