बड़े धूम धाम से मना श्रीराम जन्मोत्सव

सोनभद्र।राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा आज दिनांक 13 अप्रैल 2019 दिन शनिवार को रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर श्रीराम दरबार को विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाल कर धूम धाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव ।तथा प्रसाद वितरण किया गया ।तदुपरांत सायं 3:00 बजे शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्री राम दरबार की झांकी श्री गणेश की झांकी श्री शिव जी की झांकी भारत माता की झांकी गीता उपदेश की झांकी राधा कृष्ण की झांकी के झांकी सात सज्जा के साथ सजी रहे साथ ही साथ करमा नित्य की भी शोभायात्रा कार मोहब बना रहा था शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में नगर वासी पुरुष व महिला एवं जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए साथ साथ चल रहे थे तथा युवा वर्ग अपने पूरे उत्साह के साथ श्री राम जी के जयकारा लगा रहे हैं शोभायात्रा में नगर वासियों के साथ आसपास के ग्राम के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसके कारण पूरा नगर रामचंद्र के भक्ति में राम मन हो गया था शोभा यात्रा में डीजे आदि वाद्ययंत्र शोभायात्रा को आकर्षक व नगर को भक्तिमय बना रहे थे शोभायात्रा के पूरे राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा पूरे नगर में भगवा ध्वज लगाए गए तथा नगर को भी सड़कों को भी केसरिया ध्वज से सजाया गया शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से जिला संघचालक शिव शंकर गुप्ता नंद लाल जी धर्मवीर तिवारी श्रवण जी प्रमोद गुप्ता आनंद मिश्रा सदर विधायक भूपेश चौबे धनंजय जी मनीष रवि जायसवाल वीरेंद्र जायसवाल अरविंद पकौड़ी लाल कोल जितेंद्र सिंह डीजे सोनी मुन्ना सिंह संदीप सिंह राजू चौबे राजू पांडे शशिकांत आवेश तिवारी अमरनाथ रत्नाकर रवि सरदार पंकज कश्यप हर्ष केसरी अमित केसरी धर्मराज बाबू राम लखन पिंटू गुप्ता सोनू महेश प्रशांत सिंह श्याम सिंह मनोज चालान मोहनलाल केसरी किस मुरारी गुप्ता घनश्याम अग्रहरि माला चौबे कीर्तन जी आशीष अग्रवाल आशीष केसरी सुमन केसरी मंजू गिरे सरोज केसरी रुबी गुप्ता नर्मदा देवी बंटी ज्ञानेंद्र सत प्रताप सिंह रमेश जायसवाल पवन जैन रमेश मिश्रा मोनू सिंह श्याम अखिलेश कश्यप रविंद्र केसरी मोहन केसरी बच्चा अग्रहरि रिसू केसरी किशन साहनी चंदन केसरी अभिनव केसरी रवि केसरी संतोष केसरी विनोद सोनी बलराम सोनी लव कुश केसरी भानु सत्यम पांडे शिवम मोदनवाल अंकित कुमार महेश कुमार अनिल द्विवेदी देवेंद्र भैया अनु पांडे अभिषेक चौबे प्रभा चंदेल राहुल सेठ योगेश सिंह वह हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Translate »