श्रीराम दरबार अखाड़ा द्वारा श्रीराम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी

सोनभद्र।  श्रीराम दरबार अखाड़ा द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज  राम  नवमी को श्रीराम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।

image

शोभायात्रा के आयोजक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी थे।

image

इस शोभा यात्रा में दर्जनों झांकिया भी शामिल रही और यह यात्रा  सांय तीन बजे से श्रीरामजनकी मन्दिर से वाद्ययंत्रों के साथ निकाली जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीरामजानकी मंदिर पर विश्राम लिया।  इस दिन लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर ॐ अलंकृत ध्वज लगाते है

image

तथा हजारों की संख्या में नगर के आस पास के ग्रामीण इस शोभा यात्रा में शामिल रहे। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा नगर के मुख्य चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शनभी किया गया।

image

इस सम्बंध में सदर विधायक ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी राम नवमी के दिन भगवान श्रीराम की झांकी निकाली जा रही है ।

image

मर्यादा पुरषोत्तम राम हम सभी के आराध्य देव है इसलिए इस झांकी में सभी जाति वर्ग व दलों के लोग शामिल रहे। इस मौके पर अशोक मिश्रा , भूपेश चौबे , धर्मवीर तिवारी , पकौड़ी लाल कोल, अरुण सिंह , रतन लाल गर्ग , शिव शंकर गुप्ता ,  प्रमोद कुमार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ,
image

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह , श्रवण जी , अजीत चौबे , आनन्द मिश्रा , रविन्द्र केशरी , आशीष अग्रवाल , अनिल द्विवेदी ,रमेश सिंह पटेल,उदयनाथ मौर्य, मनीष मिश्रा , प्रशांत चौबे , गोविंद यादव,मनीष अग्रहरि , रवि जायसवाल , गौरव शुक्ला , अजीत रावत , सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  रमेशराम पाठक , अवध नारायण और नगवां ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह ,कमलेश पांडेयअमित केसरी धर्मराज बाबू राम लखन पिंटू गुप्ता सोनू महेश प्रशांत सिंह, श्याम सिंह, मनोज, मोहनलाल केसरी , घनश्याम अग्रहरि, पवन जैन ,रमेश मिश्रा, मोनू सिंह ,श्यामअखिलेश ,कश्यप, रविंद्र केसरी, मोहन केसरी, बच्चा अग्रहरि, संतोष केसरी ,विनोद सोनी ,बलराम सोनी, लव कुश केसरी ,भानु सत्यम पांडे, शिवम मोदनवाल ,अंकित कुमार ,महेश कुमार ,अनिल द्विवेदी देवेंद्र अनु पांडे ,अभिषेक चौबे ,प्रभा चंदेल, राहुल सेठ, योगेश सिंह समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Translate »