लाइफस्टाइल डेस्क. खून देकर सैकड़ों जिंदगी बचाने वाले 92 साल के रॉन रिडी नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। अब तक करीब 189 लीटर ब्लड डोनेट कर चुके हैं और यह रिकॉर्ड बनाने के लिए इन्हें हाल ही में सम्मानित किया गया है। उम्र के साथ इनमें लोगों की मदद के लिए जज्बा और भी बढ़ रहा है। इसकी शुरुआत कब हुई ये तो इन्हें भी याद नहीं। रॉन दिमाग पर जोर डालते हुए कहते हैं रक्तदान की शुरुआत 60 के दशक से हुई थी। पहली बार सैनडियागो में एक दोस्त के लिए ब्लड डोनेट किया था।
-
अमेरिका के लवलैंड में रहने वाले रॉन सालों से ब्लड प्लेटलेट्स डोनेट कर रहे हैं। वह ऐसा हर दो हफ्तों के अंतराल पर करते थे। बढ़ती उम्र के बारे में वह कहते हैं जीवन के इस पड़ाव पर मैं प्लेटलेट्स डोनेट नहीं कर सकता लेकिन रक्तदान करना जारी रखूंगा, जब तक संभव हो सकेगा। अब वह हर दो महीने में एक बार रक्तदान करते हैं।
-
अब तक 189 लीटर ब्लड डोनेट कर रिकॉर्ड बनाने वाले रॉन को इस उपलब्धि के लिए हाल ही में लवलैंड पुलिस और ब्लड डोनेशन सेंटर ने सम्मानित किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, मैं रुकना नहीं चाहता अब ब्लड डोनेशन में रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं ताकि नई पीढ़ी प्रेरित हो। मैं चाहता हूं वे आगे आएं, लोगों की मदद करें और रिकॉर्ड बनाएं। लोगों की जिंदगी बचाकर मुझे जो खुशी मिलती है उसे मैं बयां नहीं कर सकता।
-
वाइटालेंड ब्लड सेंटर के मुताबिक, एक एनजीओ से जुड़े समूह में 27 ब्लड डोनर हैं जिनमें रॉन ने सबसे पीछे छोड़ दिया है। ब्लड सेंटर की मैनेजर लिज लैंबर्ट का कहना है एक बार रक्तदान तीन जिंदगियों को बचा सकता है। रॉन अपना 400वां रक्तदान कर चुके हैं इस तरह वे 1200 लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं।