मारुति ने एक साल में बेच दी 1 लाख से ज्यादा सिलेरियो, डेली 284 यूनिट की सेल; 23km का देती है माइलेज

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) अपनी हैचबैक सेगमेंट की कार सिलेरियो और सिलेरियो एक्स के नए मॉडल हाल ही में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने कार के सभी वेरिएंट्स में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड वार्निंग सिस्टम को ऐड किया है। बता दें कि इस कार की फाइनेंशियल ईयर 2019 में 1,03,734 यूनिट सेल हो चुकी हैं। यानी कंपनी ने 365 दिनों में डेली औसतन 284 यूनिट सेल की हैं।

सिलेरियो की सेलिंग के आंकड़े

> 31% सेलिंग सिलेरियो के ऑटो गियर शिफ्ट वेरिएंट की रही।
> 52% सेलिंग कार के टॉप वेरिएं ZXI की रही।
> 20% सेलिंग सिलेरियो के CNG वेरिएंट की रही।

अब 15 हजार रुपए तक हुई महंगी

मारुति की ये दोनों कार 15 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं। सिलेरियो के नए मॉडल में 3 से 15 रुपए बढ़ाए गए हैं। तो दूसरी तरफ, सेलेरियो एक्स की कीमत में 4 से 15 हाजर रुपए तक बढ़ाए गए हैं। CNG वेरिएंट में 7 से 15 हजार रुपए तक बढ़ाए गए हैं। ये कार कंपनी की स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस और बलेनो जैसी गाड़ियों से सस्ती है।

मारुति सिलेरियो के फीचर्स

> सिलेरियो पेट्रोल और CNG वेरिएंट में आती है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 23.1km/l और CNG का माइलेज 31.76km/kg है।
> सिलेरियो में 998cc का K10B 3 सिलेंडर इंजन दिया है। इसका स्टैंडर्ड टाइप BS4+OBD II है।
> ये मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है, यानी सारे गियर कार खुद ही चेंज करती है।
> ये मारुति की पहली ऑटो गियर शिफ्ट चेंज करने वाली पहली कार भी है।
> कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 5 सीटर के साथ बैक में 235 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
> इसमें इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग दी है। वहीं टायर साइज 165/70R14 है।
> इंट्रीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम दिया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। वहीं, स्टीयरिंग से ऑडियो कंट्रोल कर सकते हैं।

सिलेरियो की कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम)

CELERIO LXI की कीमत 4,30,675
CELERIO(TOUR H2) की कीमत 4,36,468 रुपए
CELERIO LXI(O) की कीमत 4,39,046 रुपए
CELERIO VXI की कीमत 4,69,525 रुपए
CELERIO VXI(O) की कीमत 4,76,644 रुपए
CELERIO ZXI की कीमत 4,95,311 रुपए
CELERIO VXI AMT की कीमत 5,12,525 रुपए
CELERIO VXI AMT(O) की कीमत 5,19,644 रुपए
CELERIO VXI CNG की कीमत 5,34,386 रुपए
CELERIO ZXI(OPT) की कीमत 5,35,665 रुपए
CELERIO ZXI AMT की कीमत 5,38,311 रुपए
CELERIO VXI CNG(O) की कीमत 5,42,387 रुपए
CELERIO ZXI AMT(O) की कीमत 5,47,666 रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Maruti celerio sales crossed 1 lakh mark in FY 2019, prices start at rs 4.31 lakh

[ad_2]
Source link

Translate »