ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया आल्टो 800 और K10 के नए मॉडल मई में लॉन्च करने जा रही है। ये कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों कार की कीमतों 26 हजार रुपए तक बढ़ाई जाएंगी। नए मॉडल में सरकार द्वारा तय किए गए सेफ्टी नोर्म्स को ऐड किया गया है। इस वजह से इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है। इस बारे में RMJ मोटर्स, भोपाल ने बताया कि नए मॉडल की सेलिंग मई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।
सेफ्टी के मिलेंगे नए फीचर्स
मारुति आल्टो में EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और को–ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि 1 अप्रैल से सेल होने वाली हर कार में इतने सेफ्टी फीचर्स होना जरूरी है।
आल्टो 800 की मौजूदा कीमत 2.63 लाख रुपए और आल्टो K10 की मौजूदा कीमत 3.55 लाख रुपए है। ऐसे में नई कीमतों के बाद ये दोनों कार की शुरुआती कीमत 26 हजार रुपए तक ज्यादा हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल में इन फीचर्स के साथ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए जाएंगे। जिससे ये मॉडल ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देंगे।
देश की नंबर-1 कार हा आल्टो
मारुति सुजुकी अल्टो ने 40 साल पहले अक्टूबर 1979 में पहली बार इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखा था। वहीं, भारत में इसे 2000 में लॉन्च किया गया था। आल्टो मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इस कार की सेलिंग दूसरी कंपनियों के तुलना में सबसे ज्यादा रही है। 2004 से लगातार 14 साल तक ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। कंपनी के रिकॉर्ड के मुताबिक मार्च 2018 में इसकी 35 लाख यूनिट इंडिया में बेची जा चुकी हैं।
कम कीमत, ज्यादा माइलेज
इंडिया में आल्टो के पेट्रोल और CNG वेरिएंट आते हैं। कंपनी का दावा है कि CNG का माइलेज 33.44 km/l और पेट्रोल का 24.70 km/l है। बता दें कि नए मॉडल में BS-VI इंजन आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link