ऑटो डेस्क। इंडियन कार मॉडिफाई कंपनी DC डिजाइन ने महिंद्रा मराजो के 7 सीटर मॉडल को मॉडिफाई किया है। मॉडिफिकेशन के बाद इस कार का इंटीरियर पूरी तरह चेंज हो गया। कंपनी ने इस मॉडल को लाउंज एजिशन नाम दिया है। इसकी खास बात है कि सेकंड रो को फर्स्ट क्लास एयरप्लेन केबिन की तरह डिजाइन किया गया है।
7 सीटर से 4 सीटर कार बनाई
कंपनी ने मराजो को मॉडिफाई करके 7 सीटर से 4 सीटर कार में कन्वर्ट किया है। सेकंड रो और थर्ड रो की सीट्स को रिप्लेस करके नई लंबी और कम्फर्टेबल सीट लगाई गई हैं। सेकंड रो सीट में लेग सपोर्ट इतना ज्यादा बढ़ाया गया है कि इस पर लेटकर आराम किया जा सकता है। इन दोनों सीट के सामने 10-इंच की LCD लगाई गई हैं। जिस पर पैसेंजर अलग-अलग अपने पसंदीदा वीडियो या सॉन्ग देख सकते हैं।
केबिन की लाइट कर सकते हैं चेंज
बैक सीट के बीच में बड़ा कंसोल दिया गया है, जिससे सीट की पोजिशन और केबिन की लाइट चेंज कर सकते हैं। कार के अंदर एंबिएंट लाइटिंग की गई है। यानी पैसेंजर्स अपने हिसाब से केबिन की लाइट चेंज कर सकता है।
सेंट्रल कंसोल में कप होल्डर्स भी दिए हैं। डोर पर एक सीट जैसे लेदर को ट्रिम किया गया है, वहीं वुडन फिनिशिंग भी दी है। कार में फोल्डेबल ट्रे भी दी है। इसे खाना खाने के दौरान या फिर लैपटॉप पर काम करने के दौरान यूज किया जा सकता है। मॉडिफिकेशन के बाद इस कार में ज्यादा स्पेस आ गया है।
मराजो की एक्स-शोरूम प्राइस 10,17,898 रुपए से शुरू है। इसके मॉडिफिकेशन में कितना खर्च हुआ इस बारे में कंपनी ने कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 6 लाख रुपए तक का खर्च आया है। यानी इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए हो जाती है।
इंजन में कोई चेंज नहीं
मराजो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है। जिसका मैक्सिमम पावर 119 Bhp और मैक्सिम टॉर्क 200 Nm है। ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी ने इसके इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link