आरएसएस कार्यकर्ता और आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश यादव की हत्या का हुआ खुलासा

सोनभद्र। 30 मार्च को रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के वन विभाग कार्यालय के पास आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व आरएसएस के  कार्यकर्ता डा. सुरेश यादव की गोली मार कर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दिया था ।

image

इस हत्या कांड का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि डा. सुरेश यादव की हत्या रावर्ट्सगंज संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जटा शंकर देव पाण्डेय द्वारा छात्रवृत्ति में  भ्रष्टाचार और आदर्श इंटर कालेज , रावर्ट्सगंज संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंध कमेटी और गलत तरीके से नौकरी करने व सरकारी पद पर रहते हुए तीन कालेजो में लाभ के पद पर होने की आवाज उठाने  7 लाख रुपये में सुपारी एक महिला तांत्रिक के माध्यम से  दिया था। इस हत्या में शामिल महिला तांत्रिक सहित सात लोगो को  रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के रेलवे स्टेशन के पास से पैसे के बंटवारा करते समय गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 5 देशी तमंचा 315 बोर , 5 जिंदा कारतूस ,  2 बाइक , 2 लाख 22 हजार रुपये नगद  और 5 मोबाइल बरामद किया गया । सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के वन विभाग कार्यालय के पास 30 मार्च को आरएसएस कार्यकर्ता और आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश यादव की सुबह टहलने के दौरान  बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने  गोली मार कर किया था। इस हाई प्रोफाइल हत्या कांड का पुलिस ने जो खुलासा किया वह चौकाने वाला रहा क्योंकि हत्या में एक महिला तांत्रिक भी शामिल रही। इस हत्या कांड का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने रावर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेसवार्ता के माध्यम से किया।

image

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि 30 मार्च को आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश यादव की हत्या रावर्ट्सगंज संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जटा शंकर देव पाण्डेय ने अपने रिश्तेदार महिला तांत्रिक के माध्यम से 7 लाख रुपये में सुपारी देकर कराया था। इस हत्या कांड का जब जांच किया गया तो पता चला कि रावर्ट्सगंज संस्कृत महाविद्यालय व आदर्श इंटर कालेज प्रबंधन केदार नाथ उपाध्याय द्वारा किया जाता है जिसमे संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जटाशंकर देव पाण्डेय के विरुद्ध पैरवी करते रहते थे जिससे जटाशंकर देव पाण्डेय के विरुद्ध कई मुकदमे थाना रावर्ट्सगंज में छात्रवृत्ति में धांधली , अपनी जन्मतिथि  हेराफेरी करके नौकरी पाना और जटाशंकर देव पाण्डेय का बेटा भी एक साथ यूपी बोर्ड व संस्कृत महाविद्यालय से डिग्री हासिल किया है जिसकी भी जांच चल रही है जिससे जटाशंकर देव पाण्डेय परेशान रहते थे। जटाशंकर देव पाण्डेय अपने रिश्तेदार महिला तांत्रिक विद्यावती देवी से किया तो उसने पैसे पर अपने परिचित लक्ष्मण व उसके भाई राम से सुरेश यादव की हत्या की योजना बनाई गई। इनके द्वारा कई दिनों तक सुरेश यादव की गतिविधियों पर नजर रखी गयी थी। इस काम के लिए लक्ष्मण द्वारा जटाशंकर से 7 लाख रुपये की सुपारी मांगी गई थी जिसमे जटाशंकर द्वारा 4 लाख रुपये घटना से पूर्व लक्ष्मण को दे दिया गया था। इस हत्या खुलासे में सात लोगो को किया गिरफ्तार जटा शंकर देव पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय निवासी वार्ड 2 हर्ष नगर , सोनभद्र नगर , सन्दीप उर्फ पाली पुत्र अवध बिहारी शर्मा निवासी गोरडीहा श्यामबाबू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद , लक्ष्मण शर्मा पुत्र स्व. भुवनेश्वर निवासी गोरडीहा, कुंदन सोनकर पुत्र मिठाई लाल सोनकर निवासी पुसौली , काजू शर्मा पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी सहिजन खुर्द और विद्यावती देवी पत्नी विजय शंकर चौबे निवासी मुठेर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 5 देशी तमंचा 315 बोर , 5 जिंदा कारतूस ,  2 बाइक , 2 लाख 22 हजार रुपये नगद  और 5 मोबाइल जो हत्या में प्रयुक्त हुए  बरामद किया गया ।

Translate »