डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत बाजार के समीप में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।पुलिस द्वारा प्रथम उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मलीन बस्ती निवासी संतोष ठाकुर(35)पुत्र सुरेश ठाकुर बुधवार की रात नाले की तरफ से सौंच कर वापस लौटा था कि उसके कपड़े में अचानक आग लग गई।आग लगे शर्ट को निकालने के बाद गुहार लगाते हुए बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय पंहुचा जंहा लोगों की भीड़ जमा हो गई सुचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने प्रथम उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से झुलसे संतोष के परिवारीजन भी जिला अस्पताल पुलिस वाहन से पंहुचे ।आग कैसे और क्यों लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि पिडीत की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
