बभनी /सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद) बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहीरबुडवा में पिछले तीन अप्रैल की रात्रि करीब दस बजे गीता देवी पत्नी लालता प्रसाद यादव 25 वर्ष आपसी घरेलू कलह से तंग आकर अपने डेढ वर्षीय पुत्र आलोक कुमार को लेकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली थी । रात में ही हल्ला मचा तो पति लालता प्रसाद यादव ने गीता देवी तथा पुत्र आलोक कुमार को दवा कराने के लिए अस्पताल ले गया जहां रास्ते में ही आलोक कुमार की मौत हो गई। बूरी तरह झुलसी गीता देवी जिंदगी और मौत से लड रही थी । गीता देवी का इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा था ।सात अप्रैल को सुबह साढे आठ बजे एसएसपीजी हास्पिटल वाराणसी में महिला की मौत हो गई थी।उससे पहले पाँच अप्रैल को पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने अहीरबुढ़वा गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था
आप को बतातें चलें कि गीता देवी के पिता विंदेश्वरी यादव ने तहरीर दिया था। पुलिस ने मामले को पंजीकृत मु०अ०सं०-57/19 धारा-302,307,I PC का नामजद अभियुक्त लालता प्रसाद यादव पुत्र राजबली यादव उम्र 28 वर्ष निवासी अहिरबुढ़वा को ब्लाक बभनी गेट के पास से सुबह नौ बजे गिरफ्तार कर भेजा जेल।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal