
हिण्डालको रेनुसागर पावर डिवीजन परिसर स्थित मतदाता जागरूकता रैली अभियान के तहत आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज परिसर रेनुसागर में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।

अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र बहादुर सिंह व रेनुसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष (उर्जा) के. पी. यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रैली को मतदान जागरूकता अभियान के रूप में रवाना किया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़-कर भाग किया । उक्त रैली कालोनी परिसर के विभिन्न मार्गों व नुक्कड़ पर रेणुपावर प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व का संदेश देने वाली नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत किया, तत्पश्चात रैली वापस इण्टर कॉलेज प्रांगण पहुंची ।इसके पूर्व अपर जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगड़ में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व के विशालतम लोकतन्त्र की सफलता के लिए मतदाता जागरूकता की आवश्यकता, उपयोगिता तथा जन-सहभागिता की महत्ता, आचारसंहिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे हेड एच. आर. शैलेश विक्रम सिंह ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मतदान के महापर्व पर सभी को अपने मन पसन्द के जन-प्रतिनिधि को चुनने का स्वतन्त्र रूप से अधिकार है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक उप-श्रमायुक्त गोविन्द यादव श्रम प्रवर्तन अधिकारी अजय नन्द त्रिपाठी के अलावा संस्थान के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक अध्यापिकाएं आदि उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal