
सिंगरौली परियोजना भले ही पुरानी परियोजना है परंतु उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण मे इसका विशेष योगदान है-देवाशीष
शक्तिनगर सोनभद्र।सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के उत्कृष्ट जल संसाधन प्रबंधन के लिए गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ । उक्त सम्मान ग्रो केयर इंडिया, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार चंडीगढ के जे डब्लू मैरिट होटल में आयोजित सम्मान समारोह में पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री के ओ एसडी श्री संधू के करकमलों द्वारा दिया गया एवं सिंगरौली परियोजना की ओर इसे श्री डी के सारस्वत अपर महाप्रबंधक (सी एंड आई) ने ग्रहण किया । श्री सारस्वत ने परियोजना वापस पहुंचने पर इसे मुख्य महाप्रबंधक श्री देबाशीष सेन को समर्पित किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक वी एम राजन, एस सी नायक, एस मैथ्यू के अलावा विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे । मुख्य महाप्रबंधक ने सिंगरौली टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार इस बात का संकेत है कि सिंगरौली परियोजना भले ही पुरानी परियोजना है परंतु उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण मे इसका विशेष योगदान है।
इस अवसर पर अपने विद्युत गृह की विभिन्न इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति सजगता एवं अपने कार्य दायित्व में गुणवत्ता एवं सुरक्षा के प्रति उत्साहित करने के मकसद से प्रत्येक माह विद्युत गृह के विभिन्न विभाग/अनुभागों से स्टार आफ मन्थ के लिए कर्मचारियों का चयन करती है । इस माह प्रचा0 एवं अनु0 अनुभाग में कार्यरत श्री मुमताज तथा सी एण्ड एम -स्टोर में कार्यरत श्री कौषिक मणि तिवारी को मार्च -2019 के स्टार आफ मंथ के लिए चयन किया गया था । प्रशासनिक भवन द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित ओआरटी मिटिग के दौरान दोनो कर्मचारियों को मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाशीष सेन ने विद्युत गृह के विभागाध्यक्षों/अनुभागाध्यक्षों की उपस्थिति में स्टार आफ मन्थ के प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया । इस मौके पर स्टार आफ मन्थ के लिए सम्मानित दोनों कर्मचारियों ने माह के दौरान अपने उल्लेखनीय कार्यो से उपस्थितों को अवगत कराया ।
ओआरटी बैठक के दौरान सुरक्षा विभाग द्वारा माह के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए श्री मनोज बरसैया, अपर महाप्रबंधक प्रचालन एवं श्री नरसिह़म अपर महाप्रबंधक एफ.एम. मुख्य महाप्रबंधक को सेफ़्टी चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal