यूपी पुलिस ने लोक सभा चुनाव के लिये कमर कसी

लखनऊ।लोक सभा चुनाव 2019 चुनाव के चलते हम लोगों ने क्या कार्रवाई की है इसको ब्रीफ करने के लिए पीसी की गई है ।

डीजी कानून व्यवस्था आंनद कुमार-

इलेक्शन सेक्युरिटी प्लान के अंतर्गत 1209 जोन और 12064 सेक्टर बनाये गए है

प्रभावी बॉर्डर सीलिंग के लिए 482 अंतरराज्यीय और 129 अंतराष्ट्रीय बेरियर लगाए गए है

प्रथम चरण के सकुशल मतदान कराने के लिए लगभग 1,05,000 पुलिस बल लगाया गया है

प्रथम चरण में 6717 मतदान केंद्र बनाए गए है

1022 गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे 3709 व्यक्तियों के खिलाफ पंजीकृत किये गए है..

841272 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है

अब तक 173 शिकायते सोशल मीडिया पर दर्ज हुई है. जिसमे 55 मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है

सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का गठन किया गया है….
इस हेल्पलाइन नंबर पर 9792101616 आदर्श आचार संघिता के उलंघन की शिकायत की जा सकती है
अप्पतिजनक ऑडियो, वीडियो और फ़ोटो की शिकायत इस नंबर पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से किंज सकती है

Translate »