पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष राय ने रेणुकूट सलम क्षेत्र के बच्चों के बीच एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया।इस आयोजन में बताया कि 7 अप्रैल 1948 को डब्ल्यूएचओ की स्थापना हुई थी इसके 2 वर्ष बाद 1950 से यह दिवस मनाया जाने लगा जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना प्रतिवर्ष इस दिवस पर थीम रहता है 2019 में”” एवरीवन,एवरी वेयर, हेल्थ फॉर ऑल “”रखा गया है जिसका अर्थ यह है कि हर व्यक्ति को हर जगह हेल्थ केयर प्राप्त हो। इस दिवस के माध्यम से जनमानस में स्वास्थ्य का स्तर को ऊंचा रखना ,बीमारी पर उच्च कोटि का इलाज हो ,पोलियो कुष्ट टी वी मलेरिया, नेत्र हीनता एड्स जैसी भयानक बीमारियों से रोकथाम कर स्वास्थ्य वातावरण का निर्माण किया जा सके वही फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को साफ-सफाई ,संतुलित आहार, संक्रामक रोगों से बचने की पूरी जानकारी दी तथा बाहर खुले में रखे खाद्य सामग्री को ना खाने की सलाह दी ।कार्यक्रम में बच्चों के अलावा विकास शर्मा ,आरती सिन्हा, एवं बबीता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

