परिषदीय विद्यालयों के लिए शैक्षिक कैलेंडर 2019-20 का विमोचन जिलाधिकारी ने किया

सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों के लिए शैक्षिक कैलेंडर 2019-20 का विमोचन जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व जिला बेसिक अधिकारी डॉ0 गोराखनाथ पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, सह समन्वयकों, संकुल प्रभारियों के समक्ष किया।

image

शाम 4 बजे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने पिछले सत्र में सोनभद्र के शिक्षा क्षेत्र में किये गए सराहनीय प्रयास और उपलब्धियों की प्रसंशा की और आगामी सत्र के लिए और भी बेहतर करते हुए प्रथम स्थान अर्जित करने को प्रोत्साहित किया।

image

सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सत्र में सभी को मिलकर छात्रों की नियमित उपस्थिति और गुणवत्ता पर ध्यान देना है ।
उपस्थिति के लिए बनाए गए एप्लिकेशन का प्रयोग करते हुए छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को नियमित रूप से प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें। विद्यालय प्रबंध समिति को एक्टिव करें और उनका सहयोग लेते हुए विद्यालय के कार्यों को संपादित करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इस सत्र में पूर्ववत छात्र मेधावी परीक्षा, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान जैसे प्रोत्साहन कार्यक्रम चलते रहेंगें। इस बार न्याय पंचायत प्रभारियों  और खंड शिक्षा अधिकारियों का प्रोत्साहन और मूल्यांकन उनके सम्बंधित क्षेत्र में छात्र शिक्षक उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, ससमय विद्यालय के संचालन, छात्रों के अधिगमस्तर, विद्यालय के भौतिक परिवेश आदि पर निर्धारित अंकों के आधार पर होगी।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने इको अटेंन्डेन्स में शिथिलता बर्दास्त न करने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की कमी की बात संज्ञान में लाने पर उन्होंने कहा शासन को इसके ले पत्राचार किया जा सकता है और पदोन्नति और नए शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप,पिरामल फाउंडेशन, यूनिसेफ नई पहल, प्रथम फाउंडेशन के प्रतिनिधि समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

Translate »