भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है

तमन्ना फरीदी

भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ 2014 से कितना आगे

लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है।. भाजपा इसे उपलब्धि बता रही वही विपक्ष फ्लॉप पढ़िए पूरा लेख
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है.। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोषणापत्र में तीन प्रमुख बातों का उल्लेख है. राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है. अंत्योदय दर्शन है और सुशासन मंत्र है. वन मिशन, वन डायरेक्शन को लेकर आगे बढ़ने का लक्ष्य रखा है. एक ही डंडे से सबको हांका नहीं जा सकता है, इसलिये सबको समाहित करने की कोशिश की है।
2014-19 तक जो यात्रा चली है, इसमें देश का चहुमुंखी विकास हुआ है। देश की आशा अब अपेक्षा में बदल चुकी हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 साल में 50 से ज्यादा बड़े कदम उठाए हैं, जो इतिहास का हिस्सा बनने वाले हैं।
कुछ प्रमुख बातें :
1. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी।
2. राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी।
3. आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे।
4. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश।
5. देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ।
6.छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना।
7. वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
8. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश।
9. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना।
10. सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा।
11. 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क।
12. सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता।
13. लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना।
14.प्रभावी शासन और पारदर्शी निर्णयन के माध्यम से भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना।
15.सार्वजनिक सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए सेवा आपूर्ति के अधिकार सुनिश्चित करना।
16. 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं।
17. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज।
18. वर्ष 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण।

वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमारा घोषणापत्र ‘टुकड़े-टुकड़े मांसिकता’ से तैयार नहीं किया गया है, बल्कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद इसे तैयार किया गया है. आज देश का माहौल भिन्न है. हमारी नीतियों को वैश्विक समर्थन मिला है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या हमें ऐसे सरकार की जरूरत है जिसका कोई विजन न हो. जहां नेता आपस में नेतृत्व के लिए लड़ रहे हों. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बाकी सभी पार्टियों ने घोषणापत्र जारी किया है, लेकिन बीजेपी संकल्प पत्र लेकर आई है. 2014 में हमने जो कहा था, उससे ज्यादा करके दिखाया. हर क्षेत्र में प्रगति हुई है, लोग सुनकर चौंक जाते हैं. भारत का प्रभुत्व मोदी जी के नेतृत्व में जितना बढ़ा है, उतना कभी नहीं था.
अमित शाह ने कहा कि जब कभी भी भारत के विकास का इतिहास लिखा जाएगा तो 2014 से 2019 तक ये पांच साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे. इन पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में एक निर्णायक सरकार देने का काम मोदीजी ने किया है. गैस के सिलेंडर, घर, बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य को लोगों तक पहुंचाने में मोदी सरकार को सफलता मिली है. खुद पीएम मोदी ने निगरानी रखते हुए हर गरीब तक ये सुविधा पहुंचाई. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंक के जड़ पर प्रहार किया. हमने पारदर्शी तरीके से काम किया. भारत दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है. आने वाले दिनों में ये बात और आगे बढ़ेगी. हमने 5 साल में 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. देश की आशा अब अपेक्षा में बदल गई है. अब काफी कुछ अच्छा हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषणापत्र जारी करने के तुरंत बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी पर जबर्दस्‍त हमला बोला। अहमद पटेल ने कहा कि इनको माफीनामा जारी करना चाहिए। कांग्रेस/ बीजेपी के घोषणापत्र दोनो को देखिए। कांग्रेस घोषणपत्र में जनता है,बीजेपी में सिर्फ मैं है। झूठ का गुब्बारा है, मेनिफेस्टो की जगह माफीनामा जारी करते तो अच्छा होता।
वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाषणों में नौकरी और रोजगार का जिक्र तक नहीं है, नोटबन्दी, GST की चर्चा नहीं, काला धन की चर्चा है।
कन्हैया कुमार ने अपने ट्वीट पर कहा, ”भाजपा ने पिछले चुनाव में इतने जुमले गिरा दिए कि इस बार जनता के सामने ठीक से जुमले भी नहीं पेश कर पाई. यही वजह है कि उसे घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र जारी करना पड़ रहा है. लेकिन हुआ क्या, पहाड़ खोदने पर चुहिया तक नहीं निकली.” कन्हैया कुमार ने इस ट्वीट के साथ एक हैशटैग भी यूज किया. इसमें उन्होंने हैशटैग बीजेपी जुमला मैनिफेस्टो (#BJPJumlaManifesto) लिखा.
वहीं कवि व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने बीजेपी के मैनिफेस्टो में राम मंदिर निर्माण का एजेंडा शामिल करने पर तंज कसा है. कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, ”भगवान राम और हम जैसै उनके चरण-अनुरागियों को बधाई कि उनका मंदिर लगातार 32वें वर्ष भी एजेंडे में जगह पा गया है! बोलिए जय सियाराम”
कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी की 11 झूठी घोषणाएं:-

1. 2014 में 10 करोड़ रोजगार का वादा किया था, 4 करोड़ नौकरियां चली गई. बेरोजगारी की दर 45 सालों मन सबसे अधिक है
2. किसान को 50% मुनाफा का वादा किया था, अब आय दुगना करने की बात कर रहे हैं जबकि कृषि विकास दर 2% है..
3. 100 दिन में काला धन लाने का वादा था, लेकिन जनता का पैसा ही लूट लिया और बैंको का हजारों करोड़ लूट कर भगोड़े देश छोड़ कर भाग गए
4. देश को कर्ज में डूबा दिया. 2014 में देश पर 54 लाख 90 हजार करोड़ का कर्ज था. पांच सालों में 27 लाख करोड़ कर्ज बढ़ गया.
5. दलितों को अधिकारों से वंचित कर दिया, उन पर अपराध के मामले बढ़े
6. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बीजेपी से बेटी बचाओ हो गया..
7. पेट्रोल डीजल पर कई गुना एक्साइज टैक्स बढ़ा दिया
8. एक भी स्मार्ट सिटी नहीं बनी
9. सेना के शौर्य का राजनीतिक इस्तेमाल तो किया लेकिन सेना को कमजोर किया. वर्दी और राशन के बजट में कटौती की. OROP को 1 रैंक 5 पेंशन बना दिया
10. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ .. और 1 डॉलर 70 रुपए पर पहुंच गया
11. नमामि गंगे का 80% पैसा खर्च नहीं हुआ.. गंगा और दूषित हो गई
तमन्ना फरीदी

Translate »