सोनभद्र/दिनांक 08 अप्रैल, 2019। परिषदीय स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन के साथ ही शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। त्रैमासिक रूप से प्रतिभावान बच्चों व उनके शिक्षकों के साथ ही बेहतर काम करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों आदि को सम्मानित किया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के शैक्षणिक सत्र के प्रथम बैठक में सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, एबीआरसी शिक्षा की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दें। स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के निमित्त स्कूल स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय मेधावी छात्रों का चयन करते हुए उन्हें सम्मानित कराया जाय। मेधावी छात्रों के टीचरों व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धितों को भी सम्मानित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिषत नामांकन किया जाय और स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी को कियाशील किया जाय। समीक्षा बैठक में नीति आयोग के निर्देशानुसार पिरामल फाउण्डेशन के तत्वावधान में बनाये गये शैक्षणिक सत्र कलेण्डर का भी विमोचन जिलाधिकारी श्री अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, बीआरसीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।