गैजेट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में अब न्यू Mercedes Benz V Class वैन शामिल हो चुकी है। ये देश की सबसे महंगी मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) भी है। बिग बी की ये कार पावरफुल इंजन के साथ कई खूबियों से लैस है। ये कार 6 और 7 सीटर वेरिएंट में आती है। जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 68.40 लाख से 81.90 लाख रुपए तक है। बिग बी ने कौन सा वेरिएंट खरीदा है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपनी 3.5 करोड़ रुपए की रोल्स रोयस बेची थी। इससे पहले, उन्होंने अपनी बर्थडे पर 2.32 करोड़ रुपए की Lexus LX 570 SUV खरीदी थी।
दमदार इंजन और ऑटोमैटिग गियरबॉक्स
Mercedes V-Class में 2.1-लीटर, फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। ये 160bhp पर 3,800rpm पावर और 380Nm पर 1,600rpm टॉर्क जनरेट करता है। ये BS-VI पैरामीटर को कम्पलीट करता है। इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।
कार में फुल-LED हेडलैम्प दिए हैं। इसके अंदर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 15 स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर और मिडिल रो में 180 डिग्री तक रोटेड होने वाली सीट दी हैं।
इस कार का इंटीरियर काफी बेहतरीन डिजाइन किया गया है। कार में हर पैसेंजर के लिए इतना स्पेस दिया है, कि उसे ट्रैवलिंग के दौरान थकान नहीं हो। बैक आर्मरेस्ट में इतनी बड़ी ट्रे दी गई हैं जिससे एक टेबल तैयार हो जाता है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, अटेंशन असिस्ट, अक्टिव पार्किंग असिस्ट, लेन असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, कॉलिसन प्रिवेंशन असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link