लोकसभा चुनाव- 2019 प्रथम चरण- 04 दिन शेष
*मां-बाप ने पीएम मोदी को सच बोलना नहीं सिखाया-अजीत सिंह* – सपा व बसपा की रैली में रालोद प्रमुख अजीत सिंह ने जमकर पीएम मोदी पर निशाना साधा, लेकिन आरोप लगाते-लगाते उन्होंने मर्यादा की सीमा भी पार कर दी और कहा कि पीएम मोदी के मां-बाप ने उन्हें सच बोलने की सलाह नहीं दी है और ना ही उन्हें सच कहना और सुनना सिखाया है।
*हरियाणा और पंजाब में आप का गठबंधन का सपना टूटा, कांग्रेस बोली- खुद उतारेंगे उम्मीदवार* – कांग्रेस ने रविवार को कहा कि हरियाणा और पंजाब में आप या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के लिए उसकी कोई बातचीत नहीं चल रही और वह इन दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी।
*जम्मू-कश्मीर हाइवे सील के फैसले पर तिलमिलाए फारूक और महबूबा* – जम्मू-कश्मीर में हाइवे बैन पर घाटी की सियासत में उबाल आ गया है। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने साफ कहा है कि वे केंद्र सरकार के इस आदेश को नहीं मानती हैं। तमतमायी महबूबा ने कहा कि ये हमारी सड़कें हैं, ये राज्य हमारा है और हम जब चाहेंगे इस पर निकलेंगे।
*राजस्थान में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट* – राजस्थान की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बालीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी का नाम शामिल हैं।
*कांग्रेस के लिए कैंपेन करेंगे रॉबर्ट वाड्रा* – बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वह नामांकन दाखिल करने के दौरान अपनी सास सोनिया गांधी और साले राहुल गांधी के साथ भी मौजूद रहेंगे।
*’संकल्प पत्र’: 9 पिलर (स्तंभ) वाले विकास के एजेंडे पर ‘नया ओडिशा’ बनाएगी बीजेपी* – बीजेपी ने रविवार को ओडिशा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। भुवनेश्वर में पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यह ‘नया ओडिशा’ बनाने का संकल्प पत्र है, जिसमें पार्टी ने 9 बिंदुओं पर फोकस किया है।
*भाजपा ने केंद्रीय मंत्री को पश्चिम बंगाल की इस सीट से मैदान में उतारा* – भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल से अपने दो उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री एसएस आहलूवालिया का नाम शामिल है। आहलूवालिया पश्चिम बंगाल की बडगांव दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं असीस कुमार बिस्वास का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है।
*यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मायावती के भाषण पर लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट* – यूपी के सहारनपुर में रविवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाषण पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है।
*दिल्ली में हुकूमत करने वाले महात्मा गांधी के कातिल हैं- फारूक अब्दुल्ला* – नेशनल कांफ्रेंस के के नेता फारूक अब्दुल्ला ने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ तीखा हमला बोला है। श्रीनगर में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज वही लोग सरकार चला रहे हैं, जो गांधी जी के कातिल हैं।
*चुनाव आयोग ने बीजेपी को दिया करारा झटका, अब नहीं बजेगा थीम सॉन्ग* – चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी को करारा झटका दिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने बीजेपी के थीम सॉन्ग पर कैंची चलाते हुए उस पर रोक लगा दी है। बीजेपी के इस थीम सॉन्ग को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बनाया था।