@भीमकुमार
दुद्धी। ब्लाक क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में रविवार को दोपहर में युवक मंगल दल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
जो प्राथमिक विद्यालय कर्री से निकाली गई। रैली को एडीओ पंचायत लालजी देव पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें भारी संख्या में शामिल ग्रामीण एवं युवकों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे तख्ती के जरिए लोगों से मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील कर रहे थे| इस दौरान ध्वनी विस्तारक यंत्रों के माध्यम से ‘चाहे नर हो नारी,मतदान है सब की जिम्मेदारी’,’जो देंगा दारु व नोट,उसे कभी ना देंगे वोट’, सरीखे नारों से वहां का समूचा वातावरण गूंज रहा था| रैली गांव के विभिन्न टोले का भ्रमण करते हुए भट्ठी मोड़ पर गोष्ठी के रूप में तब्दील हो गई|
वहां उपस्थित ग्रामीणों से युवक मंगल दल के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव समेत अन्य कई वक्ताओं ने 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों से मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है| इस जिम्मेदारी को हम सभी को पूरी ईमानदारी से निभाना होगा| कहा गया कि बीमार पड़ने पर जिस तरह से हम अच्छे डाक्टर की तलाश करते है,ठीक उसी तरह हमे जाति-पाति,धर्म आदि से उठकर योग्य उम्मीदवार का चयन करना होगा|
इस मौके पर रामप्रसाद,अजय यादव,चंदन कुमार, संतोष कुमार,ओमप्रकाश,उमाशंकर,लाल बहादुर,जगदीश,सूरज, रामअवतार,श्याम लाल,रमाशंकर,तुलाराम आदि लोग उपस्थित रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


