घोरावल सभागार में आयोजित पीवीसी कार्डों पर रंगीन मतदाता पहचान-पत्र को वितरित करते हुए किया
सोनभद्र/दिनांक 07 अप्रैल, 2019। मतदान महादान है, अपने पसन्द के जनप्रतिनिधि को चुनने का मौका है। किसी के दबाव व प्रलोभन में आये बिना लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के मतदान के दिन/19 मई,2019 को स्वयं मतदान करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मतदान करने के लिए तत्परता के साथ प्रेरित किया जाय। उक्त अपील जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील घोरावल सभागार में आयोजित पी0वी0सी0 कार्डों पर रंगीन मतदाता पहचान-पत्र को वितरित करते हुए किया। पीवीसी वोटर पहचान-पत्र वितरण समारोह में जिले के ब्राण्ड अम्बेस्डर श्री अभय कुमार शर्मा ने मौके पर मौजूद नये मतदाताओं को बड़े ही रोचक व मनोहारी तरीके से मनोरंजन कराते हुए मतदान की महत्ता पर प्रकाष डाला और अधिकाधिक मतदान की अपील की। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी घेरावल श्री वी0पी0 तिवारी ने मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 33 हजार 943 पीवीसी मतदाता पहचान-पत्र प्राप्त हुए हैं, जो तीनों तहसीलों में समारोह पूर्वक नये मतदाताओं में वितरित किये जा रहे हैं। सोनभद्र जिले का जिला स्तरीय पीवीसी रंगीन मतदाता फोटो पहचान-पत्र वितरण समारोह तहसील घोरावल के मीटिंग हाल में आयोजित किया गया है। तहसील घोरावल में 7 हजार 392 नये मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार से राबर्ट्सगंज और दुद्धी तहसीलों में भी नये मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र वितरित करने की कार्यवाही चल रही है। समारोह में तहसीलदार घोरावल श्री सुरेन्द्र चन्द्र शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह, डीपीआरओ श्री आर0के0 भारती आदि ने भी मतदाता पहचान-पत्र वितरित किया।