शक्तिनगर/सोनभद्र भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ 3 आरोपी को शक्तिनगर एसएचओ आशीष सिंह ने भेजा सलाखो के पीछे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिनगर के खड़िया राजकिशन बस्ती के पास L&T कंपनी के स्टोर से बीते 2अप्रैल को चोरो ने भारी मात्रा में सामान चोरी किया था।जिसके बाद भुक्तभोगी ने शक्तिनगर थाना में आइपीसी की धारा 457,380,411 में मुकदमा दर्ज कराया था।उसके बाद आशीष सिंह पुरे मामले की तफ्तीश में जुट गये थे।आज क्षेत्राधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन में आशीष सिंह को बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के राजकिशन रेलवे पुलिया के पास उक्त मामले के आरोपी चोरी के सामान के साथ आने वाला है अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़े जा सकते है।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे एसआइ जितेन्द्र कुमार,एसआइ संजय सिंह,कांस्टेबल पंकज राय,प्रमोद कुशवाहा शामिल थे।उक्त जगह दबिश देकर 3 आरोपियो अशोक पासवान उर्फ बोल्टा पुत्र जमुना प्रसाद निवासी चिल्काटाड़ शक्तिनगर,प्रेमनाथ टुडू पुत्र रामायण टुडू निवासी नरसिहपुर थाना राईसवन जिला क्योझोर उड़िसा हालपता राजकिशन कालोनी,सोनू पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी चिल्काटाड मार्केट को पकड़ जेल भेज दिया गया।
आरोपियो के पास से एक अदद एसी,3बंडल अर्थिंग वायर, चोक 2अदद 400 वाट,2अदद 70 वाट,1अदद देसी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद चाकू बरामद हुआ है।