नव वर्ष के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र शनिवार को हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में बीजपुर बाजार में विभिन्न धार्मिक स्थानों से पधारे संत महात्माओं ने विशाल शोभायात्रा निकाल धूमधाम से नव वर्ष मनाया।

image

शोभा यात्रा एनटीपीसी स्वागत गेट से शुरू होकर बीजपुर बाजार,नेमना,जरहां,सेवकामोड, बकरीहवां होते हुए बनवासी सेवा कुंज आश्रम कारीडांड बभनी पहुंच आश्रम में सभा के बाद वापस बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई।शोभा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।बीजपुर बाजार से यात्रा के काफिले में कई दर्जन दुपहिया व चार पहिया वाहन शामिल रहे सभी वाहनों पर गेरुआ झंडे लगे हुए थे यात्रा से पूर्व समूचे इलाके को बैनर झंडों से सजा दिया गया था।यात्रा में शामिल लोग एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए गुलाल अबीर लगा रहे थे।यात्रा के साथ चल रहे डीजे की धुन पर ग्रामीण जमकर थिरके।शोभायात्रा के दौरान संत शिरोमणि रामायणी ने ग्रामीणों को हिंदू नववर्ष की बधाई दे अपना आशीर्वाद दिया।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हरीश चंद्र सरोज मयफोर्स चक्रमण करते रहे।इस मौके पर राममोहन दास (रामायणी),महंत श्री सत्यदेव महाराज जी,जय राम दास जी महाराज,शिवानंद गिरी,संतोष गिरी,अवधेश दास, रामसेवक दास, विवेश्वर दास,आचार्य सुदर्शन,मदन गोपाल,बजरंगी मिश्रा, सांवरिया पंडित,संदीप दुबे,नर्वदेश्वर मिश्र, उपेंद्र प्रताप सिंह,यसवंत सिंह,अनिल त्रिपाठी,संदीप गुप्ता,विकास मंगला,अशोक चौरसिया, राजेश सिंह,बग्गा सिंह,पवन गर्ग,दिलीप सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे इसी क्रम में बकरीहवां स्थित देवी धाम में सत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया 151 श्रद्धालु महिलाओ ने कलश में ठुरुकी नदी से जल उठा मां जगतजननी का गुणगान किया।

image

इस मौके पर श्याम मोहन जयसवाल, जयदीप तिवारी,प्रदीप कुमार,संदीप जयसवाल, अरुण,राजेश्वरी दुबे,रोहनीत, राकेश के साथ काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Translate »