-मतदाता जागरूकता के निबंध में श्रद्धा, चित्रकारी में पूजा, नारा में अनुराग प्रथम।
-शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र।
-शत-प्रतिशत मतदान कराने का विद्यार्थियों का संकल्प
-लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में वोटरों में आ रही जागरूकता।
सोनभद्र। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध में श्रद्धा, चित्रकारी में पूजा, नारा में अनुराग प्रथम आए। शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने प्रार्थना स्थल पर दिया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। भारत में विभिन्न जाति, सम्प्रदाय, भाषा आदि के लोग निवास करते हैं। यहीं विविधता भारत की अनोखी पहचान है। शत-प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा और हमें अच्छी सरकार मिलेगी।
वहीं शत-प्रतिशत मतदान कराने का विद्यार्थियों के संकल्प की सराहना की। रावर्ट्सगंज लोकसभा सदस्य (80) क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रद्धा द्विवेदी प्रथम, निशांत श्रीवास्तव द्वितीय, रिषिक केसरी तृतीय, चित्रकारी प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, मुस्कान द्वितीय, श्वाती जायसवाल तृतीय, नारा प्रतियोगिता में अनुराग चौरसिया प्रथम, पूजा द्वितीय, श्रेया अग्रहरि तृतीय रही। प्रतियोगिता के संयोजक वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद कुमार चौबे ने मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सुरेश शुक्ला, सी लाल, विपिननाथ त्रिपाठी, विनीत श्रीवास्तव, शिव कुमार सिंह, संतोष शर्मा, केके कन्नौजिया आदि लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

